फॉर्मल सूट आजकल बड़े ट्रेंड में हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इन्हें बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी कर रही हैं। इस सप्ताह हमने आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और कटरीना कैफ जैसी कई एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक स्टाइलिश सूट में दिखाई दीं, देखिए पूरी लिस्ट-
1. कैटरीना कैफ
हाल ही में एक इवेंट पर कैटरीना कैफ क्लासी बॉस लुक में दिखिया दीं। ग्रे कलर का अरमानी सूट उन पर बहुत अच्छा लग रहा था। वाइड लेंथ की पैंट्स और मैचिंग फॉर्मल स्टाइल कोट के साथ उन्होंने ब्लैक इनर टॉप कैरी किया। परफेक्ट हेयर एंड मेकअप में वो बहुत अच्छी लग रही थीं।
Image Courtesy: Yogen Shah
2. प्रियंका चोपड़ा
व्हाइट प्रिंटेड बॉडी फिट सूट में प्रियंका बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। ब्रैंड Teresa Helbig के इस सूट के साथ उन्होंने साइड पार्टेड हेयर्स को स्लीक लुक देकर बन बनाया है। बता दें कि प्रियंका को Mimi Cuttrell ने स्टाइल किया है। हमें प्रियंका के व्हाइट पंप्स और डार्क शेड की उनकी लिपस्टिक भी बहुत अच्छी लगी।
Image Courtesy: Instagram(@ priyankachopra)
3. आलिया भट्ट
इन दिनों अपनी फ़िल्म 'गली बॉय' को प्रमोट करने में लगी हुई आलिया भट्ट ने भी इस सपताह अपने फॉर्मल पर स्टाइलिश अवतार से हमें इम्प्रेस किया है। Flor et.al के इस सिल्क मैटेलिक सूट स्टाइल आउटफिट में वो बहुत सुन्दर लग रही हैं। ऑफ शोल्डर के इस शेडेड आउटफिट में इन्हें स्टाइल किया है अमी पटेल ने।
Image Courtesy:Instagram(@aliaabhatt)
4. मलाइका अरोरा
हमेशा की तरह इस बार भी मलाइका ने अपने लुक्स से सभी का दिल जीत लिया। मलाइका एक इवेंट पर निखिल थाम्पी के इस बेहद स्टाइलिश व्हाइट सूट स्टाइल के आउटफिट को कैरी करती नज़र आईं। हीरल भाटिया ने मलाइका के बालों को लाइट वेवी लुक दिया जो इस आउटफिट के साथ बहुत अच्छा लग रहा था। इस सूट के backless स्टाइल को भी आप मिस नहीं कर सकते।
Image Courtesy:Instagram(@malaikaaroraofficial)
5. कंगना रनौत
कंगना रनौत ने भी इस सप्ताह सूट स्टाइल को कैरी किया था। ब्रैंड OSMAN के ब्लू सूट पैंट्स को कंगना ने डार्क ब्लू इनर टॉप के साथ कैरी किया। हसीना शेख ने कंगना के कर्ली हेयर्स को वेवी टच दिया जो उनके आउटफिट के साथ काफी सूट हो रहा था। अमी पटेल ने कंगना को स्टाइल किया है।
Image Courtesy:Instagram(@team_kangana_ranaut)
6. रेजिना कैसेंड्रा
हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में सोनम के साथ दिखाई दीं एक्ट्रेस रेजिना ने भी अपने आपको बॉलीवुड स्टाइल में ढाल लिया है। दिव्या निरंजन ने इन्हें स्टाइल किया है। प्रतिमा पाण्डेय के ब्रैंड prama का यह ब्लू फ्लावर प्रिंटेड सूट स्टाइल जम्पसूट उनपर काफी अच्छा लग रहा है।
Image Courtesy:Instagram(@designbyblueprint)
7. वाणी कपूर
फेमस ब्रैंड Marks & Spencer India के फैशन शो में वाणी कपूर शोस्टॉपर बन कर गईं। Marks & Spencer India के बेहतरीन कलेक्शन में से एक इस पिंक सूट पैंट्स में वाणी बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। अपने इस फॉर्मल लुक को स्टाइलिश बनाया उनकी सैंडल्स और वेवी हेयर्स ने।
Image Courtesy: Yogen Shah
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों