आज के समय में हम सभी केजुअल लुक में भी स्टाइलिश और रिलैक्स्ड लुक चाहते हैं। ऐसे में स्ट्रेट-फिट जींस और शर्ट को पहनना यकीनन एक अच्छा आइडिया हो सकता है। लेकिन आपका लुक तब तक कंप्लीट नहीं होता, जब तक कि आपने सही फुटवियर को पेयर ना किया हो। अमूमन रिलैक्स्ड लुक में हम सभी फ्लिप फ्लॉप पहनना पसंद करती हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार फ्लिप फ्लॉप को ही बतौर फुटवियर पहना जाए। आपके पास इसके अलावा भी कई ऑप्शन हैं, जो आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकते हैं।
स्ट्रेट-फिट जींस की खास बात यह होती है कि यह बहुत ही वर्सेटाइल होती है और इसलिए आप इसकी मदद से कई अलग-अलग लुक्स आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। इसमें फुटवियर आपकी काफी मदद कर सकते हैं। जहां कंफर्टेबल स्नीकर्स आपको एक वीकेंड वाली रिलैक्स्ड एनर्जी देंगे, वहीं, ब्लॉक हील्स आपके लुक को एक पॉलिश्ड टच देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फुटवियर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप स्ट्रेट-फिट जींस और शर्ट के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं-
स्ट्रेट जीन्स और शर्ट के साथ स्नीकर्स का लुक बेहद ही अच्छा लगता है। आप इसे एक कूल और केजुअल लुक में स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप एक कंफर्टेबल लुक चाहती हैं या फिर दोस्तों के साथ आउटिंग या शॉपिंग पर जा रही हैं तो स्नीकर्स को पहनना बेस्ट रहेगा। एक क्लासिक लुक के लिए क्या करें सोच रही हैं, तो आप व्हाइट स्नीकर्स कैरी करें, जबकि चंकी स्नीकर्स आपको एक स्पोर्टी स्ट्रीट लुक देंगे।
अगर आपने स्ट्रेट जीन्स को शर्ट के साथ एक क्लासी और फेमिनिन लुक क्रिएट करने का मन बनाया है तो ऐसे में ब्लॉक हील सैंडल्स को स्टाइल करने का मन बनाएं। डिनर डेट्स या फिर ऑफिस मीटिंग्स के लिए यह लुक काफी अच्छा रहेगा। ब्लॉक हील्स ना केवल स्टाइलिश होती हैं, बल्कि यह काफी कंफर्टेबल भी होती है। आप हील्स में न्यूट्रल या पेस्टल कलर्स को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Floater Sandals Designs: पैरों में नहीं आएगा पसीना, जब इन 3 तरह के फ्लोटर्स फुटवियर करेंगी स्टाइल
अगर आप कैजुअल आउटिंग के लिए जा रही हैं तो ऐसे में स्ट्रेट जीन्स और शर्ट के साथ म्यूल्स को पेयर करें। यह आपको एक ट्रेंडी और ब्रिज़ी लुक देता है। आप लेदर या एम्बेलिश्ड म्यूल्स को चुन सकती हैं। यह आपके बेसिक लुक को भी स्टाइलिश बना देगा। अगर आप ब्लू स्ट्रेट जीन्स पहन रही हैं तो उसके साथ स्ट्राइप्ड शर्ट और टैन म्यूल्स की पेयरिंग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Open Toe Footwear: हर आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे ये ओपन टो फुटवियर, ऐसे करें स्टाइल
एंकल बूट्स आपके लुक को एक परफेक्ट फैशनेबल बूट्स टच देते हैं और स्ट्रेट जीन्स के साथ आप इन्हें आसानी से पेयर कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप ब्लैक या ब्राउन लेदर एंकल बूट्स को पहनें। यह आपके लुक को क्लासी बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।