अगर आपकी हाइट भी है कम तो इस तरह स्टाइल करें अपने आउटफिट्स के साथ बूट्स

अगर आपकी आपकी हाइट कम है और आप बूट्स में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए बूट्स को अपने आउटफिट्स के साथ स्टाइल करके वियर कर सकती हैं। 
boots styling tips
विंटर सीजन में महिलाएं अपने आउटफिट्स के साथ बूट्स स्टाइल करना पसंद करती हैं। बूट्स ठंडियों के मौसम में स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। लेकिन, शॉर्ट हाईट वाली महिलाएं इन्हें पहनने से परहेज करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि शॉर्ट हाईट की वजह से उनके ऊपर बूट्स अच्छे नहीं लगेंगे और सब उनका मजाक उड़ाएंगे पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बूट्स के बारे बता रहे हैं साथ ही इन्हें स्टाइल करने की कुछ खास फैशन टिप्स बता रहे हैं जो शॉर्ट हाईट महिलाएं अगर फॉलो करती हैं तो वो अपन बूट्स पहनने के शौक को पूरा कर सकती हैं।

एंकल बूट्स का करें चुनाव

Ankle Boots

शॉर्ट हाइट गर्ल्स अपने आउटफिट्स के साथ एंकल बूट्स वियर कर सकती हैं। इस तरह के बूट्स में आप स्टाइलिश नजर आएंगी। यह बूट्स शॉर्ट है और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के बूट्स आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे जिन्हें आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

इस तरह के जींस और स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही आप बॉडीकॉन ड्रेस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-डिफरेंट आउटफिट्स के साथ एंकल बूट्स को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

हील्स वाले बूट्स करें स्टाइल

heels boots

अगर आप चाहती हैं कि आपकी हाइट लम्बी नजर आए तो आप हील्स वाले बूट्स वियर कर सकती हैं। इस तरह के बूट्स में जहां आपकी हाइट लम्बी नजर आएंगी तो वहीं आप स्टाइलिश भी लगेंगी। इन बूट्स को आप जींस या ट्राउजर के साथ स्टाइल कर सकती हैं।यह बूट्स आपको कई सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने आउटफिट के हिसाब से खरीद सकती हैं।

इन टिप्स को भी करें फॉलो

  • शॉर्ट हाईट गर्ल्स ब्लैक या ब्राउन कलर के बूट्स पहने इसमें आपका हाइट का कम पता चलेगा।
  • अपन आउटफिट के हिसाब से न्यूड कलर के बूट्स का चुनाव करें और ये आपको लम्बा दिखाने में मदद करेंगे।
  • बूट्स के साथ आप टॉप या शर्ट पहने ताकि आप लम्बी नजर आएं
  • बूट्स के साथ अपने बालों को खुला करके स्टाइल करें या आप पोनी टेल हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।
  • बूट्स के साथ शॉर्ट स्कर्ट,बॉडीकॉन ड्रेस या आप जंपसूट भी वियर कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-meesho,myntra/ADORLY

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP