अधिकतर महिलाएं साड़ी या सूट के साथ कौन से फुटवियर पहने इस बात को लेकर काफी परेशान रहती हैं। अगर आप भी साड़ी के साथ फुटवियर नहीं सिलेक्ट कर पाती हैं, तो अब परेशान होने के बजाय इस खबर से आइडिया ले सकती हैं। आईए जानते हैं किस तरह के फुटवियर सूट और साड़ी के लिए बेस्ट है।
इस साल नवरात्रि पर अगर आप साड़ी पहनने वाली है और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्सेसरीज भी शामिल कर रही हैं, लेकिन फुटवियर सिलेक्ट नहीं कर पा रही हैं, तो आप किसी भी साड़ी के साथ ये वी शेप प्लेटफॉर्म सैंडल को शामिल कर अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
अगर आप नवरात्रि के दौरान सूट या लहंगा चोली पहनने का सोच रही हैं, और ऐसे में फुटवियर तलाश रही हैं, तो आपके लिए यह खूबसूरत गोल्ड एंब्रायडरी ब्लॉक हिल्स भी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसमें डबल कुशन लगे होते हैं, जिससे यह कंफर्टेबल भी होती है। आप इसे सिर्फ नवरात्रि में ही नहीं बल्कि किसी भी फंक्शन या फेस्टिवल पर एथनिक ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Footwear Market In Delhi: दिल्ली में इन जगहों पर लगती है सस्ती और अच्छी फुटवियर मार्केट, जानें कैसे पहुंचे
अगर आप साड़ी, सूट या किसी भी एथेनिक आउटफिट के साथ पहनने के लिए फुटवियर देख रही हैं, तो आपके लिए यह खूबसूरत वेज हील सैंडल एक बेस्ट ऑप्शन होगी। इस तरह की सैंडल खासकर छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए सही रहेगी।इसे भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
आप इस साल नवरात्रि पर अपने किसी भी एथेनिक और ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ इस खूबसूरत स्टफ ब्लॉक हिल्स को पहन सकती हैं। यह न सिर्फ आपके लुक को खास बनाएगी, बल्कि पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने में भी मदद करेगी। इसे पहन कर आप अपने आउटफिट को भी अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगी ये 4 क्रिस क्रॉस सैंडल, देखें डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - pratibhasarees/amazon/myntra
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।