किसी ओकेजन के लिए कम्फ़र्टेबल लुक को कैरी करना हो। इसके लिए सलवार-कमीज बेस्ट ऑप्शन होता है। आमतौर पर कमीज के डिजाइंस में आपको काफी तरह की वेरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि स्टाइलिश दिखने के लिए आप सलवार को भी कस्टमाइज कर सकती हैं।
आजकल की बात करें तो सलवार के लिए आप इसके पोंचो पर काफी तरह के डिजाइन बनवा सकती हैं। तो चलिए देखते हैं सलवार के पोंचें के लिए कुछ खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे आपने सलवार-कमीज लुक को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
चौड़े पोंचे वाला सलवार डिजाइन
शॉर्ट पंजाबी स्टाइल सूट बनवाने का सोच रही हैं तो इस तरह की चौड़े पोंचे वाले डिजाइन की सलवार आपके लिए बेस्ट लुक देने में मदद करेगी। इस तरह के पोंचे को हैवी लुक देने के लिए फैंसी बटन की मदद ली जा सकती है। कोशिश करें कि बटन के लिए आप कंट्रास्ट में जाते हुए डिजाइन को चुनें। बटन के साइज के लिए मीडियम बेस्ट रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें
कट वर्क डिजाइन सलवार पोंचा
कट वर्क में आपको कई तरीके के अलग-अलग स्टाइल के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो इस तरह से 2 से 3 लेयर्स में पोंचे के डिजाइन बना सकती हैं। इसके लिए एक बीड्स के अंदर से छोटी-छोटी लेयर्स बनाकर निकाल लें और इसी तरह की 10 से 12 लेयर्स बना लें। इस तरह से आप पोंचे में इसे सिल लें। आप चाहे तो बीड्स के लिए अलग-अलग कलर्स को भी चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Poncha Designs: सिंपल सलवार-सूट लुक को खास और फैंसी बनाने में मदद करेंगे पोंचें के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें
जालीदार पोंचा डिजाइन
देखने में यह डिजाइन जितना आकर्षक और स्टाइलिश लुक देने में मदद कर रहा है। इस तरह के डिजाइन के साथ में आप चाहे तो बारीक वाले स्टोंस को भी लगवा सकती हैं। चाहे तो जाली बनाना के लिए फैंसी लेस भी खरीद सकती हैं। इस तरह का पोंचा डिजाइन आप सलवार के आलावा पैन्ट्स के साथ भी आसानी से बना सकती हैं।
अगर आपको सलवार के पोंचें के नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Maham Fatma,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों