क्या आपके वॉर्डरोब में भी एक ऐसा सेक्शन है जिसमें केवल लूज कपड़े रखे हुए हैं? शायद आपने वेट लूज किया है या फिर टॉप काफी पुराना हो गया है? ऐसे में आप जब भी अलमारी खोलती हैं तो सबसे पहले यही कपड़े गिर जाते हैं? जिन्हें देख आपको बेहद बुरा लगता है और मम्मी से ताने भी सुनने को मिलते हैं। अब आप इन टॉप को बेकार समझकर फेंकने की सोच रही हैं तो जरा रूकिए। आप ऐसा न करें क्योंकि बाद में आपको पछतावा हो सकता है।
फैशन हमेशा बदलता रहता है और रीपीट होता है। आजकल ओवरसाइज्ड टॉप और पैंट ट्रेंड का हिस्सा है। अगर आप अपने ढीले टॉप को दोबारा से पहनने की सोच रही हैं तो आपको कुछ फैशन हैक्स पता होने चाहिए। आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप लूज टॉप में भी डीवा दिख सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं ढीले कपड़ों को पहनने का तरीका? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
बेल्ट लगाएं
क्या आपका टॉप लूज हो गया है? अब आप इसे अपने वॉर्डरोब के किसी एक कोने में रखने की सोच रही हैं? नहीं आपको ऐसा नहीं करना है। ढीले टॉप को भी आप बेहद क्लासिक तरीके से पहन सकती हैं। आपके वॉर्डरोब में बेल्ट तो जरूर होगी? बेल्ट की एक ऐसी चीज है जो केवल लूज पैंट के लिए नहीं बल्कि कई कामों में भी इस्तेमाल की जा सकती है। कुछ हो न हो बेल्ट में ब्लैक और ब्राउन कलर आसानी से मिल जाता है।
आजकल बेल्ट के भी नए-नए डिजाइन और कलर मिलने लगे हैं। बस टॉप पर बेल्ट लगा लें। इसके बाद देखें आपका लुक कितना अच्छा लगता है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका टॉप बिल्कुल सिंपल है तो आपको चौड़े पट्टी वाली बेल्ट चाहिए होगी।
बैंगल और रबर का करें इस्तेमाल
लूज टॉप को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आपको केवल बैंगल और रबर चाहिए होगा। अब आप सोच रही होंगी भला इससे टॉप स्टाइलिश कैसे दिखेगा?
ढीले टॉप को डिजाइनर लुक देने के लिए आपको टॉप के अंदर की तरफ बैंगल रखना है और इसे रबर से बांध लें। आप अपने टॉप के लेंथ के हिसाब से जितने मर्जी चाहें बैंगल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अपनी पसंद का पैर्टन बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:जींस हो गई है लूज तो ये हैक्स आएंगे आपके काम
टक करें
किसी भी ढीले कपड़े को पहनने का सबसे सही तरीका है टक करना, लेकिन टक करना इतना आसान नहीं होता है। अगर आप चाहती हैं कि टॉप का लुक खराब न हो और यह लूज भी न दिखे तो मिलिट्री टक आजमाएं।
इसके लिए आपको टॉप के साइड सीम को फोर फिंग और थंब के बीच रखना होगा। अब फ्रंट सीम को पीछे की तरफ मोड़ लें और प्लीट्स बनाएं। अब इसे पैंट के अंदर टक कर लें। लीजिए हो गई आपकी मिलट्री टकिंग। (लूज आउटफिट्स के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें:Fashion Hacks: बिना टेलर के अपनी टाइट ड्रेस को ऐसे करें ढीला
नॉट लगाएं
ओवरसाइज्ड आउटफिट्स पर नॉट लगाने का फैशन एकदम लेटेस्ट है। कूल लुक के लिए आप अपनी ढीली टॉप पर नॉट लगा सकती हैं। इसके लिए आपको टॉप के निचले हिस्से को घुमाकर गांठ बांधनी है। क्रॉप टॉप में नॉट सबसे ज्यादा अच्छी लगती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों