हल्दी सेरेमनी के लिए बेहद खास हैं ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स, देखें तस्वीरें

बालों को आकर्षक लुक देने के लिए आपको स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप मेसी से लेकर सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

 
braid hair styles

शादी से जुड़े हर फंक्शन खास होते हैं और इसके लिए हम अपने हर लुक को खास बनाना चाहते हैं। इसमें हल्दी सेरेमनी का फंक्शन अहम होता है। अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हेयर स्टाइल का रोल बेहद खास होता है।

हल्दी सेरेमनी के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल को काफी पसंद किया जाने लगा है। इसके कई स्टाइल आपको देखने को मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ आसान से ब्रेड हेयर स्टाइल्स और बताएंगे इन हेयर स्टाइल्स को बनाने का आसान तरीका।

वॉटरफॉल ब्रेड हेयर स्टाइल

अलग तरह का हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह से आप लेयर्स वाली वॉटरफॉल स्टाइल ब्रेड बना सकती हैं। बता दें कि इस तरह की ब्रेड में आपको हेयर एक्सेसरीज की कोई आवश्कता बिल्कुल भी नहीं है। साथ ही देखने में ये काफी क्लीन और क्लासी लुक देने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें:बबल ब्रेड हेयर स्टाइल के ये लेटेस्ट डिजाइंस वेडिंग के लिए कर सकती हैं ट्राई

फ्रंट लेयर ब्रेड हेयर स्टाइल

क्यूट लुक पाना चाहती हैं तो हल्दी लुक के लिए आप इस तरह से फ्रंट कि ओर प्लेन ब्रेड हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं और बचे हुए लेंथ के बालों को ओपन छोड़ सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो ब्रेड में कलरफुल थ्रेड्स या बीड्स की मदद लेकर हेयर एक्सेसरीज की तरह बालों में लगा सकती हैं।

मेसी लुक ब्रेड हेयर स्टाइल

बालों को बंद रखना चाहती हैं तो इस तरह से आप डोरी डिजाइन की हेयर एक्सेसरीज की मदद से आसानी से ब्रेड में लगाकर खूबसूरत सा हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप फ्रंट हेयर लुक के लिए ट्विस्टिंग ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें:दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

अगर आप फ्रंट के क्राउन एरिया पर ब्रेड बनाना चाहती हैं तो इस तरह की लेयर वाली फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की ब्रेड के साथ आप आगे की ओर फ्लिक्स जरूर छोड़ें ताकि आसानी से फेस फैट को आकर्षक लुक मिल पाए।

अगर आपको हल्दी सेरेमनी के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल्स और इन्हें बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP