100 रुपए तक मिल जाएंगी आपको इयररिंग्स की ये डिजाइंस

केवल 100 रुपए में आप बाजार से इयररिंग्स खरीद सकती हैं और सुंदर नजर आ सकती हैं। 

earring designs for girls pictures

त्योहारों का मौसम हो या फिर कोई अन्‍य अवसर केवल एक डिजाइनर इयररिंग्स पहनने से आपका पूरा लुक बदल जाता है। यदि आप भी इस बात को मानती हैं, तो जाहिर है कि मार्केट से गुजरते वक्त आपकी निगाहें हमेशा ही नए स्टाइल और ट्रेंड वाली इयररिंग पर होती होंगी।

आज हम आपको ऐसी ही कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी इयररिंग्स दिखाएंगे, जिन्हें पहन कर आप परफेक्‍ट एथनिक लुक पा सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि बाजार में आपको ये इयररिंग्स 100 रुपए के अंदर-अंदर ही मिल जाएंगी।

तो चलिए इस इयररिंग्स के नए डिजाइंस देखिए और उनकी कीमत जानिए-

earring designs under  rupees

फेदर इयररिंग्स

फेदर वाली इयररिंग्स आजकल बाजार में खूब नजर आ रही हैं। इस तरह की इयररिंग्स में कलरफुल फेदर्स होते हैं। इस तरह की इयररिंग्स आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। आपको बाजार में यह इयररिंग्स 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- सिंपल से झुमकों को स्‍टाइलिश बनाएंगी ये चेन डिजाइन, देखें तस्‍वीरें

earring price list

मोती वर्क इयररिंग्स

अगर आप लहंगे या साड़ी के साथ ट्रेडिशनल लुक वाले इयररिंग्स तलाश रही हैं, तो इस तरह के इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। आप इन्हें कानों में पहनेंगी तो लोगों की नजर आप पर से हटेगी ही नहीं क्योंकि यह दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। आप इस तरह के हैवी इयररिंग्स के साथ सिंपल लुक वाला ज्वेलरी सेट पहन सकती हैं। बाजार में यह आपको 60 रुपए से लेकर 100 रुपए तक मिल जाएंगे।

earring fashion tips

एडी वर्क इयररिंग्स

बाजार में आपको एडी ज्वेलरी मिल जाएगी। एडी यानि अमेरिकन डायमंड, जो असल डायमंड से बहुत अधिक सस्ते होते हैं, यदि आपको डायमंड ज्वेलरी पसंद हैं, तो आप केवल इयररिंग्स ले सकती हैं। इयररिंग्स में भी आपको छोटे और लाइट वेट डिजाइन का चुनाव करना होगा, तब ही 100 रुपए तक में आप इसे खरीद पाएंगी। वैसे बाजार में एडी के इयररिंग्स 250 रुपए से लेकर 500 रुपए और इससे भी ज्यादा महंगी आती है।

earring market

डिजाइनर चेन वाली झुमकी

चेन वाली झुमकियां आजकल फैशन में है और बाजार में इनकी बहुत सारी वैरायटी आपको मिल जाएगी। ऐसे में आप इस तरह की इयररिंग्स 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक खरीद सकती हैं। इन्‍हें आप किसी भी एथनिक लुक वाले आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

earring collection

चांद झुमकियां

चांद बालियों के बारे आपने सुना भी होगा और उन्‍हें देखा भी होगा, मगर बाजार में चांद झुमकियां भी आती हैं और यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं। इन्हें भी आप सलवार सूट और साड़ी के साथ पहन सकती हैं। मार्केट में आपको 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक में इयररिंग्स की यह डिजाइन मिल जाएगी।

उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें। आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP