सहेली की शादी में सबसे अलग नजर आएंगी आप, शनाया कपूर के लुक्स से लें फैशन टिप्स

सहेली की शादी में पहनने के लिए एक अच्‍छे आउटफिट की तलाश अगर आपको भी है, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ लें। 

designer saree collection for women picture

शादियां कुछ वक्‍त के लिए बेशक रुक गई हों, मगर आने वाले महीनों में शादियों का मौसम एक बार फिर से आने वाला है। ऐसे में अगर आपकी किसी सहेली की शादी होने वाली है, तो जाहिर है कि आप भी अपने लिए सुंदर सा आउटफिट तलाश रही होंगी।

आज हम आपको जल्‍दी ही बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एंट्री करने वाली शनाया कपूर के कुछ ऐसे लुक्‍स दिखाएंगे, जिनसे आप भी प्रेरणा लेकर अपने लिए आउटफिट तैयार करा सकती हैं।

designer kurti for ladies

चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाला फ्लोर लेंथ ड्रेस

  • इस तस्‍वीर में शनाया ने चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाला फ्लोर लेंथ ड्रेस पहना है और साथ में मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ है। इस तरह की ड्रेस में शनाया की तरह आप भी खूबसूरत लग सकती हैं।
  • चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी काफी ट्रेंड में है और आप इसके लहंगे, शॉर्ट कुर्ती या फिर साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।
  • चिकनकारी का शरारा कुर्ता भी आपको परफेक्‍ट एथनिक लुक देगा।
  • बाजार में आपको चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाले आउटफिट्स 1000 रुपए से 5000 रुपए तक में मिल जाएंगे। हालांकि, चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी के हिसाब से भी आपको आउटफिट की ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।

स्‍टाइलिश लहंगा

  • शनाया कपूर ने इस तस्‍वीर में स्‍टाइलिश लहंगा पहना हुआ है। आप भी इस तरह का लहंगा पहन सकती हैं। अगर आपको ब्रालेट चोली नहीं पहननी है, तो आप स्‍ट्रैब या फिर क्रॉप टॉप भी लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • बाजार में आपको लाइटवेट लहंगों की अच्‍छी वैरायटी मिलेगी। आप चाहें तो रेडीमेड लहंगे या फिर अपने लिए लहंगे स्टिच भी करवा सकती हैं।
  • आप लहंगे के साथ श्रग, केप या फिर लॉग कोटी भी सिलवा सकती हैं और उन्‍हें कैरी करके अपने लुक को ज्‍यादा स्‍टाइलिश बनवा सकती हैं।
  • आपको बाजार में लाइटवेट लहंगे 3000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे।

सिंपल साड़ी लुक

    • आप सिंपल साड़ी में भी परफेक्‍ट एथनिक लुक पा सकती हैं। इसके लिए आपको स्‍टाइलिश और डिजाइनर ब्‍लाउज कैरी करना होगा।
    • आप सिंपल साड़ी के साथ बालों में गजरा लगा कर भी अच्‍छा एथनिक लुक पा सकती हैं।
    • कम डिजाइनर साड़ी के साथ हैवी लुक वाली ज्‍वेलरी कैरी करके भी बहुत अच्‍छा वेडिंग पार्टी लुक पाया जा सकता है।
    • बाजार में आपको सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्‍लाउज आसानी से मिल जाएंगे। इन ब्‍लाउज की कीमत 500 रुपए से 1000 रुपए तक हो सकती हैं।


उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP