herzindagi
dusky skin tone womens try these lipstick shade

डस्की स्किन की महिलाओं पर खूब जचेंगी लिपस्टिक के ये शेड्स

अगर आपकी स्किन डस्की हैं तो आप इस तरह की लिपस्टिक ट्राई पाने के लिए बेस्ट है जो खूबसूरत और मेकअप लुक पाने के लिए बेस्ट है।
Editorial
Updated:- 2025-01-14, 00:04 IST

लिपस्टिक आपके मेकअप को पूरा करने का काम करता है और लिपस्टिक लगाने के बाद ही आप खूबसूरत नजर आती है। इसी वजह से महिलाएं  लिपस्टिक का चुनाव बड़े ही सोच-समझ कर करती हैं। लिपस्टिक आपको कई सारे शेड्स में आसानी से बाजार में मिल जाएंगी। लेकिन, अगर आपकी स्किन डस्की है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए लिपस्टिक के शेड्स खूबसूरत नजर आने के लिए ट्राई कर सकती हैं।

डीप रेडasdas

डीप रेड कलर की लिपस्टिक डस्की स्किन की महिलाओं पर खूब जचेगी। इस तरह की लिपस्टिक आप कई सारे खास मौकों पर लगा सकती हैं जो आपके लुक को ग्लैमरस लुक देने का काम करेगा। अगर आपको ज्यादा डार्क रेड कलर पसंद नहीं है तो आप इस कलर में थ्दोअ लाइट रेड कलर का सहदे ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- आपके हर लुक को कम्पलीट करने के लिए आ गयी हैं ये कलरबार लिप्स्टिक्स, हर दिन मिलेगा बोल्ड और क्लासी लुक!

ऑरेंज-रेड शेड्स

अगर अप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप आउटफिट के हिसाब से इस तरह के ऑरेंज-रेड शेड्स वाली लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं और ये कलर आपके लुक को स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा।

lipstick

डार्क वाइन

इस तरह की लिपस्टिक का चुनाव आप अपने आउटफिट के हिसाब से कर सकती हैं। इस तरह की लिपस्टिक को लगाने के बाद जहां आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस तरह की लिपस्टिक का चुनाव आप नाइट फंक्शन के दौरान कर सकती हैं और इस लिपस्टिक को लगाने के बाद आप आपका लुक मॉडर्न नजर आएगा।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक रहे तो आप लिक्विड वाली वाटरप्रूफ लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं।
  • लिपस्टिक का शेड का चुनाव करने से पहले आप इस अपने हाथ पर लगा कर ट्राई कर सकती हैं। ताकि आपको पता चला पाए ये आपकी स्किन पर कैसा लगेगा।

इसे भी पढ़े- Trendy Lipstick Shades: आजकल ट्रेंड में हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स, इंडियन से वेस्टर्न हर ऑउटफिट संग करें पेयर

डस्की स्किन टोन के लिए इस आर्टिकल में बताए गए शेड्स आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने का परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। अगर  आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit-freepik/herzindagi/flipkart 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।