Diwali 2024 Gold Jhumki Designs: दिवाली के दिन पहनें गोल्ड की ये झुमकियां, देखें नई डिजाइंस की तस्वीरें

कानों में पहनने के लिए इयररिंग्स ढूंढ रही हैं तो इसके लिए सबसे पहले फेस के शेप को ध्यान में जरूर रखें और तभी किसी डिजाइन को चुनें।
Golden Jhumki Designs

हम सभी को तैयार होना बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन में चल रही चीजों को कई तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। ज्यादातर त्योहारों के मौकों पर हम अपने लुक को कसी तरह से कस्टमाइज करते हैं।

दिवाली आने वाली है और इस मौके पर हम अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए कानों में खूबसूरत झुमकियां पहनना पसंद करते हैं। तो चलिए देखते हैं गोल्ड की झुमकियों के खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुमकियों को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

टेम्पल डिजाइन झुमकियां

साउथ इंडियन स्टाइल ज्वेलरी एवरग्रीन फैशन में रहती है। इसमें मां दुर्गा के चित्र वाले डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको ज्यादातर कॉपर गोल्डन कलर में खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसे आप सिल्क की साड़ी के साथ में स्टाइल कर सकते हैं।

कुंदन डिजाइन झुमकियां

कुंदन ज्वेलरी हम सभी पहनना पसंद करते हैं। इसमें आपको कई तरह के स्टोन में कलर्स देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टोन के कलर की करें इसमें ग्रीन, मैरून और व्हाइट स्टोन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। वहीं इसमें आपको डबल झुमकी स्टाइल भी देखने को मिल जाएगा।

घुंघरू डिजाइन झुमकियां

कुछ अलग और स्टाइलिश तरह की ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की खूबसूरत और हैवी डिजाइन वाली घुंघरू लगी हुई गोल्डन कलर की फ़की झुमकियों को ट्राई कर सकती हैं। इसे आप लगभग हर तरह की साड़ी और सूट के साथ में ट्राई क्र सकती हैं। चाहें तो हैवी इयररिंग्स को सपोर्ट देने के लिए चेन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Gold Jhumka Designs: सूट हो या साड़ी, सबके साथ बेस्ट लगेंगी गोल्ड की ये झुमकियां, देखें इनके डिजाइंस

अगर आपको झुमकी की ये नई डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP