डिजाइनर बेल्ट को अपने आउटफिट्स के साथ इस तरह करें स्टाइल

अगर आप आपने आउटफिट्स के साथ कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की डिजाइनर बेल्ट को अपने आउटफिट्स के साथ वियर सकती हैं।

styling belt with outfits

महिलाएं एक ऐसा आउटफिट का चुनाव करती हैं जो यूनिक हो और इस आउटफिट में वो स्टाइलिश नजर आए। वहीं कई बार महिलाएं आउटफिट के साथ कुछ नया ट्राई करने का सोचती हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रही हैं तो ये आर्टिकल आपके काम हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ डिज़ाइनर बेल्ट दिखाएंगे जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। वही इस तरह के आउटफिट में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

जंपसूट विथ ब्लैक ब्लेट

ways of styling belt

अगर आप जंपसूट पहन रही हैं तो आप इस तरह की डिजाइनर बेल्ट अपने आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। यह बेल्ट में आपको 2 ऑप्शन में मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। इस तरह की डिज़ाइनर बेल्ट में जहां आप स्टाइलिश नजर आएँगी तो वहीं आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। इस तरह की ब्लेट आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से मिल जाएंगे जिन्हें आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

साड़ी विथ गोल्डन ब्लेट

belt with saree

साड़ी एवरग्रीन फैशन है और साड़ी कई खास सारे मौके पर वियर की जा सकती हैं। वहीं अगर आप साड़ी वियर कर रही हैं तो आप साड़ी के साथ स्टाइलिश नजर आने इस तरह की गोल्डन ब्लेट पहन सकती हैं। वहीं मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफार्म दोनों ही जगह में आपको ब्लेट के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी साड़ी के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं।

मिडी ड्रेस विथ लेदर बेल्ट

belt with jumpsuit

अगर आप मिडी ड्रेस वियर कर रही हैं तो आप इस मिडी ड्रेस के साथ आप पतली लेदर बेल्ट पहन सकती हैं। इस मिडी ड्रेस के साथ इस तरह कोई लेदर बेल्ट परफेक्ट रहेंगी साथ ही आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी। वहीं इस तरह की ड्रेस के साथ आपको बेल्ट के कई सारे आप्शन में मिल जाएंगी जिन्हें आप अपने आउटफिट्स के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। यह बेल्ट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों में सस्ते दाम में मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें : लुक को अप-टू-डेट बनाने के लिए ऐसे करें साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit :joshindia, thesecretlabe, yumi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP