धनाश्री वर्मा आजकल काफी ट्रेंड कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर तरफ इनके डिवॉर्स की खबरें सुनाई दें रही हैं। लेकिन इससे ज्यादा उनके सोशल मीडिया लुक वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी चाहें तो वेस्टर्न आउटफिट लुक के लिए उनकी तस्वीरों में नजर आने वाले आउटफिट्स से आइडिया ले सकते हैं। इससे आपको भी आइडिया हो जाएगा कि आप कैसी नजर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के आउटफिट्स को आप वियर कर सकती हैं।
धनाश्री वर्मा का स्लिट कट ड्रेस लुक
View this post on Instagram
धनाश्री वर्मा की तरह आप भी पार्टी लुक के लिए स्लिट कट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत क्रोसेट को वियर किया है। इसमें वो काफी सुंदर नजर आ रही हैं। आप भी इनके जैसे लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें ऊपर वाले टॉप पर एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है। नीचे की स्कर्ट को प्लेन रखा है। इससे ये ड्रेस अच्छी नजर आ रही है। आप भी ऐसी ही ड्रेस को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
धनाश्री वर्मा का गाउन लुक
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप धनाश्री वर्मा के गाउन लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इन्होंने बेहद खूबसूर फ्लोरल गाउन को स्टाइल किया है। इस गाउन में वो सुंदर नजर आ रही हैं। साथ ही, इसमें उनका लुक अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। आप ऐसे ही गाउन को कॉकटेल पार्टी या किसी खास इवेंट में स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में शॉर्ट ड्रेस पहनने को लेकर डर गई थीं रानी मुखर्जी
शॉट ड्रेस लुक
आप अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप शॉर्ट ड्रेस लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने को मिलेंगे। इसमें तो प्रिंटेड डिजाइन क्रिएट किया गया है। आप चाहें तो प्लेन डिजाइन वाली ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह की मिलती जुलती ड्रेस भी मिल जाएगी। जिसे आप एक्सेसरीज के साथ वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Party Outfit: सर्दियों की पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट है वेलवेट जंपसूट, देखें डिजाइंस
इस बार इस ड्रेस को वियर करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने को मिलेंगे। इससे आपका लुक ही अच्छा नजर आएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram, Dhananshree verma
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों