महिलाएं पार्टी के हिसाब से आउटफिट का चुनाव करती हैं। वहीं बात जब नाइट पार्टी की आती हैं तब महिलाएं शॉर्ट ड्रेस वियर करना पसंद करती हैं। सर्दियों के मौसम में शॉर्ट ड्रेस वियर करना एक बड़ा टास्क है लेकिन, अगर आपशॉर्ट ड्रेस वियर करना चाहती हैं तो आप वूलेन शॉर्ट ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ वूलेन शोर्ट ड्रेस दिखा रहे हैं जो आप नाइट पार्टी में पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में जहां अप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।
लेयर्ड पैटर्न मिनी ड्रेस

इस तरह की मिनी ड्रेस आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए नाइट पार्टी में वियर कर सकती हैं। यह ड्रेस लेयर्ड पैटर्न में है और इस ड्रेस में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं और इस आउटफिट के सतह आप बूट्स स्टाइल कर सकती हैं।
बॉडीकॉन ड्रेस
इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस भी आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप नाइट पार्टी में वियर कर सकती हैं। यह ड्रेस Abstract प्रिंट में है और फुल स्लीव्स और राउंड नैक में आती है। यह ड्रेस आपको कई सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएंगी जिसे आप कई सारे कलर और डिजाइन में खरीद सकती हैं। यह ड्रेस आपको 1,000 से 3,000 रुपये की कीमत में मिल जाएंगी।
इस ड्रेस के साथ गोल इयररिंग्स साथ हो फुटवियर में हील्स पहन सकती हैं।
जम्पर ड्रेस
नाइट पार्टी में आप इस तरह की जम्पर ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं जो वूलेन में है। यह ड्रेस प्रिंटेड और लाइट कलर में है। इस तरह की ड्रेस में जहां आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस ड्रेस को आप 2,000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स पहन सकती हैं साथ ही बालों को खुला करके स्टाइल कर सकती हैं।
टर्टल नेक डिजाइन ड्रेस
अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं और इस ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह की ड्रेस आप कई सारे कलर ऑप्शन के साथ 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बेस्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में दीपिका की साड़ी से लेकर कटरीना के लहंगे और जाह्नवी की सिल्वर मिनी ड्रेस भी शामिल
अगर आपकोवूलेन शॉर्ट ड्रेसके खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit:myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों