इस बात में कोई दोराय नहीं है कि महिलाओं का गहनों से एक खास लगाव होता है। यह उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाते हैं। वैसे तो डायमंड हर लड़की को पसंद आते हैं, लेकिन इन्हें हर रोज नहीं पहना जा सकता। वहीं अगर बात गोल्ड की हो तो यह हर किसी के बजट में नहीं होते और अगर यह बजट में आ भी जाए तो इन्हें रोजमर्रा में पहनने में डर लगता है। ऐसे में एक बेहतरीन ऑप्शन है सिल्वर ज्वैलरी। इनके दाम भी कम होते हैं और यह आपको एक न्यू लुक देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली की इन 4 मार्केट्स मिलेगा दुल्हन के लिए सस्ता और स्टाइलिश चूड़ा
दिल्ली में ऐसी कई शॉप्स हैं, जहां से कोई भी लड़की बेहद आसानी से सिल्वर ज्वेलरी खरीद सकती हैं। इन दुकानों पर यकीनन आपको अपनी पसंद व बजट के अनुसार सिल्वर ज्वैलरी की एक बड़ी वैरायटी नजर आएगी। यह सिल्वर ज्वेलरी आपकी इंडियन ड्रेस के साथ-साथ वेस्टर्न वियर पर खूब जंचती है। इतना ही नहीं, इन सिल्वर ज्वेलरी की मदद से आप एक फ्यूज़न लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, दिल्ली की कुछ बेहतरीन सिल्वर ज्वेलरी शॉप्स के बारे में-
दिल्ली के खान मार्केट में मौजूद आम्रपाली ज्वेल्स से आपको सिल्वर ज्वेलरी के बेहतरीन डिजाइन मिलेंगे। हालांकि यहां पर आपको कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन यहां से आप चंकी व अपनी मनपसंद ईयररिंग्स, नेकलेस, ब्रेसलेट आदि काफी कुछ खरीद सकती हैं।
1978 में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थापित यह दिल्ली की सबसे फेमस सिल्वर शॉप है। वैसे तो यहां पर आपको हर तरह की सिल्वर ज्वेलरी मिलेगी, लेकिन यहां की नोज़ रिंग और पिन्स बेहद खास व अलग है। वैसे आपको यहां पर सिल्वर में ट्राइबल नेकपीस, बैंगल्स, पेंडेट व एंकल्स भी आसानी से मिल जाएंगे। इसके अतिरिक्त अगर आप पियर्सिंग खासतौर से बेली पियर्सिंग करवाना चाहती हैं तो भी यह जगह एकदम परफेक्ट है।
अगर आप खान मार्केट शॉपिंग करने गई हैं तो एक बार सिल्वरलाइन ज्वैलर्स पर भी जरूर होकर आईए। यहां पर आपको ट्राइबल बैंगल्स, ईयररिंग्स व हूप्स आदि बहुत कुछ खरीदने को मिलेगा। अगर आप सच में बेहतरीन सिल्वर ज्वैलरी खरीदना चाहती हैं तो एक बार इस शॉप में विजिट जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें: शादी का सीजन हो गया है शुरू, जयपुर में शॉपिंग के लिए इन 4 जगहों पर जाएं
चांदनी चौक के किनारी बाजार का दरीबा कलां 17 वीं शताब्दी से सिल्वर ज्वैलरी खरीदने के लिए एक बेहतरीन जगह मानी गई है। अगर आप सिल्वर ज्वेलरी में वैरायटी के साथ-साथ बजट का भी ख्याल रखना चाहते हैं तो दरीबा कलां जरूर होकर आएं। यहां की अधिकतर दुकानों में आपको ज्वेलरी पर 25 प्रतिशत का डिसकाउंट मिलता है। इतना ही नहीं, सिल्वर ज्वेलरी में आपकी हर जरूरत को यह मार्केट पूरा करती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।