हर आउटफिट के साथ एक परफेक्ट फुटवियर होना जरुरी हैं ताकि आप खूबसूरत नजर आए। फुटवियर आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम करता है लेकिन अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इन कस्टमाइज्ड फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ कस्टमाइज्ड फुटवियर दिखाएंगे जिन्हें आप आप स्टाइलिश लुक के लिए अपने आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं।
हील्स
View this post on Instagram
अगर आप अपने आउटफिट के साथ हील्स पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह के कस्टमाइज्ड हील्स का चुनाव कर सकती हैं। इन कस्टमाइज्ड हील्स में मोतियों का वर्क किया हुआ है और ये लाइट कलर में हैं। वहीं अगर आपका आउटफिट लाइट कलर का हैं तो इस कस्टमाइज्ड हील्स अपेक आउटफिट के साथ के लिए परफेक्ट रहेंगे। इन हील्स को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी आप ये कस्टमाइज्ड हील्स खरीद सकती हैं।
यहां से खरीदें : इस तरह के हील्स आपको tiesta नाम के ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भीपढ़ें :एक से बढ़कर एक डिजाइन, हाई क्वालिटी फीचर्स वाले इन Campus Shoes For Men पर डालों तो एक नजर
कैजुअल शूज
View this post on Instagram
अगर आप कही घूमने रही हैं तो इस तरह के फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं।। इस तरह के फुटवियर में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आपको लुक भीड़ से भी अलग नजर आएगा। वहीं इस तरह के फुटवियर आप कई सारे डिजाइन में कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं। यह फुटवियर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों कई सारे डिजाइन आप्शन में मिल जाएंगे।
यहां से खरीदें: इस तरह के शूज आपको thequirkynaari नाम के ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे। जहां पर आपको इस तरह के कस्टमाइज्ड कैजुअल शूज कई सारे ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं।
फ्लैट्स
View this post on Instagram
अगर आपकी हाइट अच्छी हैं और आप हील्स नहीं पहनना चाहती तो आप इस तरह के फुटवियर ट्राई कर सकती हैं। इन फ्लैट्स को आप साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इन फुटवियर में मोती और एम्ब्रॉयडरी की गयी हैं। वहीं इस तरह के फुटवियर आप कई सारे कलर आप्शन और डिजाइन में मिल जाएंगे। जिन्हें आप 500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
यहां से खरीदें : इस तरह के फ्लैट्स tiesta नाम के ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
इसे भीपढ़ें :ये Beach Footwear For Women आपके समर स्टाइल में लगाएंगी चार चांद, कंफर्ट और लुक दोनों लाजवाब
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image credit : Instagram (tiesta.shoes, thequirkynaari)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों