स्टाइलिश दिखने के लिए हम सभी अपने लुक को काफी तरह से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। वैसे तो आपको कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन जब बात फैशन वर्ल्ड की करें तो केवल कुछ ही कलर कॉम्बिनेशन ऐसे हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं।
आजकल एक्सपेंसिव और क्लासी लुक पाने के लिए आपको अपनी आउटफिट के कलर को चुनते समय उसके कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखना होगा। फैशन डिजाइनर और Aattires Boutique की फाउंडर वैशाली कुमार ने कुछ कलर कॉम्बिनेशन हमारे साथ शेयर किए, जिसे कैरी कर आपका लुक दिखेगा एक्सपेंसिव और अप-टू-डेट। तो आइये जानते हैं कौन-से हैं वो कलर कॉम्बिनेशन।
एमरल्ड ग्रीन और आइवरी
इस तरह का कलर कॉम्बिनेशन बेहद रॉयल लुक देने में मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आइवरी कलर प्यूरिटी और एलिगेंस दर्शाता है, वहीं स्टाइल की गई ग्रीन कलर की एमरल्ड ज्वेलरी लुक को लक्ज़री टच देने में मदद करती है। बता दें कि इस कलर कॉम्बिनेशन को खासकर सिल्क फैब्रिक की साड़ी के साथ स्टाइल करना पसंद किया जाता है।
इसे भी पढ़ें :तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स देख आप भी हो जाएंगी इनकी फैन, ऐसे करें रीक्रिएट
ब्लैक और गोल्डन
ब्लैक और गोल्डन एक बेहद क्लासी कलर कॉम्बिनेशन है। जहां ब्लैक काफी बोल्ड और डार्क कलर है, वहीं गोल्डन शिमर कलर है। खासकर नाइट लुक के लिए आप इस तरह के बोल्ड लुक को गाउन से लेकर साड़ी तक में कैरी कर सकती हैं।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)
बरगंडी और बेज
इस तरह का कलर कॉम्बिनेशन हर उम्र में आसानी से पहनना पसंद किया जाता है। जहां बरगंडी कलर लक्ज़री लुक देने में मदद करता है, वहीं बेज कलर न्यूट्रल टोन का होता है और लुक को एलिगेंट बनाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें :कियारा आडवाणी से लेकर तारा सुतारिया तक ने एक जैसे आउटफिट को किया फ्लॉन्ट
नेवी ब्लू और कैमल
नेवी ब्लू और कैमल कलर से बना आउटफिट आप किसी भी फंक्शन या फॉर्मल मीटिंग के लिए चुना जा सकता है। बता दें कि नेवी ब्लू एक वार्म कलर है और कैमल कलर एक न्यूट्रल कलर है। दोनों का कलर कॉम्बिनेशन एक बेहद खूबसूरत कॉम्बिनेशन बनाने में मदद करता है।
अगर आपको हमारे बताए गये ये कलर कॉम्बिनेशन और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों