क्रिसमस पर पहनेंगी ये एक्ससरीज तो दिखेंगी सबसे खूबसूरत

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी एक्सेसरीज जिन्हें आप क्रिसमस पर पहन खूबसूरत लग सकती हैं। 

 
party accessoriesffor christmas

क्रिसमस पर हम सभी कुछ ना कुछ स्पेशल पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने क्रिसमस को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो आप बिना ज्यादा खर्च के एक अच्छा गेटअप ले सकती हैं।

दरअसल जरूरी नहीं है कि आप क्रिसमस पर नए कपड़े पहनकर ही कुछ स्पेशल करें। छोटी-छोटी एक्ससरीज की मदद से आप सांता का लुक ले सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

ट्राई करें इयररिंग्स

earings for christmas

कानों में झुमके पहनना महिलाओं को बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप क्रिसमस के अवसर पर नार्मल इयररिंग्स के हटकर कुछ अलग डालेंगी तो काफी खूबसूरत लगेंगी। क्रिसमस के अवसर पर इयररिंग्स के कई डिजाइन आपको मिल जाएंगे जो आपको सांता क्लॉज वाली लुक देने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ेंःक्रिसमस पार्टी के लिए ऐसे करें आई मेकअप, दिखेंगी यूनीक

सिंपल नेकपीस पहन लें खूबसूरत लुक

neckpeace

सिंपल नेकपीस पहन भी आप काफी अच्छा लुक ले सकती हैं। सांता क्लॉजकी टोपी जैसे कई डिजाइन के नेकपीस आपको किसी भी लोकल मार्केट में आसानी से मिल जााएंगे। वहीं आपको इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

लगाएं सांता कैप

christmas cap

क्रिसमस पर अलग दिखने के लिए आप नार्मल सफेद एवं लाल रंग के किसी भी ऑफटफिट के साथ सांता कैप लगा सकते हैं। वहीं अगर कैप लगाने के साथ-साथ आपको स्टाइलिश भी दिखना है तो आप बालों को खुला रख सकते हैं। रेड कैप के साथ अच्छी बात यह कि सांता कैप हर आउटफिट के साथ अच्छी लगती है।

हेयर बैंड भी खरीद सकती हैं आप

बालों पर लगने वाला हेयर बैंड भी आपको अच्छा लुक दे सकता है। ना सिर्फ हेयर बैंड बल्कि क्लिप आदि के कई डिजाइन भी आपको मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंःकैट आई के बजाय इस बार ट्राई करें आईलाइनर के ये डिजाइन

मफलर पहनें

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप सिंपल सा मफ्लर पहनकर भी खूबसूरत लुक ले सकती हैं। फिर चाहे आपने वेसटर्न ऑउटफिट पहना हो या इंडियन, यह हर तरह के ड्रेस पर अच्छा लगता है।

तो ये थे कुछ आइडियाज जिनकी मदद से आप यूनिक लुक ले सकती हैं। आप आप इसके अलावा फैशन ट्रेंड्स और टिप्स से जुड़ी कोई और जानकारी लेने में इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Amazon, katelia Jewellery

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP