सही वक्‍त और समय पर पहनेंगी सही हील्‍स तो, दिखेंगी स्‍टाइलिश

अगर आप किसी स्‍टाइलिश आउफिट के साथ गलत हील्‍स पहन लें तो ऐसे में आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस आउटफिट और ओकेजन पर कौन सी हील्‍स पहननी चाहिए। 

high heels fashion

स्‍टाइलिश आउटफिट्स और ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्‍ट्स के बाद महिलाओं को सबसे ज्‍यादा क्रेज फैशनेबल फुटवेयर्स का होता है। फुटवेयर्स में भी किसी महिला को फ्लैट्स तो किसी को हील्‍स पसंद होती है। मगर जब स्‍टाइलिश लुक कि बात होती है तो हील्‍स के बिना बात नहीं बनती। मगर किस आउट‍फिट के साथ किस वक्‍त और जगह पर कौन सी हील्‍स पहनी चाहिए इसकी नॉलेज बहुत कम महिलाओं को होती है। अगर आप किसी स्‍टाइलिश आउफिट के साथ गलत हील्‍स पहन लें तो ऐसे में आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस आउटफिट और ओकेजन पर कौन सी हील्‍स पहननी चाहिए।

Choose right heels for right outfits and occasion

एंकल स्‍ट्रैप हील्‍स

अगर आप रेग्‍यूलर हील्‍स पनने में कंफर्टेबल नहीं हैं और ऐसी हील्‍स पहनना चाहती हैं जो आपको सपोर्ट करे तो आजकल स्‍ट्रैप हील्‍स काफी फैशन में है। यह आपको स्‍टाइलिश लुक देने के साथ ही कंफर्टेबल फील भी देती है। इन हील्‍स को पहन कर वॉक करना भी आसान होता है। इसमें लगे स्‍ट्रैप्‍स पैर को सैंडल में फिट रखते हैं। इसके अलावा आप इस तरह की हील्‍स में आपके पैर पतले दिखाई देते हैं। अगर आपके पैर पहले पतले हैं तो आपको थोड़े मोटे स्‍ट्रैप वाली हील्‍स पहननी चाहिए।

कैसे पहने: आप इस तरह की हील्‍स को मिनी स्‍कर्ट और टक्‍ड शर्ट के साथ पहन सकती हैं।

Read More:इस तरह से केवल 10 दिन में हो जाएगी हील्स पहनने की आदत

कोन हील्‍स

यह सोल से वाइड होती है और बेस से नैरो। इसका शेप आइसक्रीम कोन की तरह होता है इसलिए इसे कोन हील्‍स बोला जाता है। हील्‍स में यह नया ट्रेंड तो नहीं कहा जा सकता मगर यह हील्‍स फैशन के गलियारों में एवरग्रीन है। बेस्‍ट बात यह है कि और हील्‍स के मुकाबले इसे पहनना ज्‍यादा आसान और कमफर्टेबल होता है।

कैसे पहने: इस तरह की हील्‍स ज्‍यादातर रेग्‍यूलर पंप्‍स और ग्‍लैडिएटर में ही होती हैं। इसे कैजुअल आउटफिट्स के साथ क्‍लब किया जा सकता है। आप चाहें तो शर्ट ड्रेस के साथ भी इस तरह की हील्‍स पहन सकती हैं।

Choose right heels for right outfits and occasion

पीप टोज

पीप टोज हील्‍स आजकल काफी ट्रेंड में है। यह कई शेप और साइज में आती हैं। मगर इन सबमें एक बात जो सिमिलर होती है वह यह है कि यह आगे से ओपन होते हैं।

कैसे पहने: इसे पहनने के लिए फिटेटड ट्राउजर बेस्‍ट रहता है। आप इस तरह की हील हाई थाई ड्रेसेस के साथ भी पहन सकती हैं।

स्लिंगबैक्‍स हील्‍स

हील्‍स का यह टाइप कुछ कुछ स्‍ट्रैप हील्‍स से मिलता जुलता होता है। जहां स्‍ट्रैप हील्‍स में एंकल पर सपोर्ट मिलता है वहीं स्लिंगबैक्‍स हील्‍स में सपोर्ट एंकल के बैक पर होता है। इस तरह की हील अपके पैरों में ग्रिप बना कर रखती है। रेग्‍यूर पंप्‍स में इस तरह की हील्‍स काफी देखने को मिलती है।

कैसे पहने: अगर आप बॉयफ्रेंड जींस पहन रही हैं तो उस पर इस तरह की हील्‍स काफी अच्‍छी लगेगी।

Choose right heels for right outfits and occasion

वेजेस

अगर आपको कमफर्टेबल हील्‍स की तलाश है तो वेजेस से बेहतर ऑप्‍शन आपको और कोई नहीं मिल सकता। बेस्‍ट बात तो यह है कि वेजेस को किसी भी उम्र की महिलाएं किसी भी ओकेजन में पहन सकती हैं। वेजेस में आपके टो को हील्‍स का पूरा सपोर्ट मिलता है। जिससे पैरों में दर्द नहीं होता।

कैसे पहने: आप इस तरह की हील्‍स को ट्रेडिशनल आउटफिट्स से लेकर कैजुअल और पार्टीवेयर आउटफिट्स के साथ भी पहन सकती हैं।

किटन हील्‍स

अगर आपको स्‍काई हाई हील्‍स में दिलचस्‍पी नहीं है और आप सिर्फ नाम के लिए ही हील्‍स पहनना चाहती हैं तो आप किटन हील्‍स पहन सकती हैं। यह मात्र 3.5 सेंटीमीटर की हील होती है।

कैसे पहने: इस तरह की हील्‍स ज्‍यादा हाइट वाली महिलाओं पर ज्‍यादा अच्‍छी लगती हैं। इस तरह की हल्‍स आइडियली ऑफिसवेयर के साथ कैरी किया जा सकता है।

Image Credit: Image Bazaar

Recommended Video


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP