आजकल जिसे देखों उसे चोकर नेकलेस पहनने का शौक चढ़ा हुआ है। आउटफिट एथनिक हो या फिर वेस्टर्न हर लुक के साथ आप चोकर को क्लब कर सकती हैं। मगर इस नेकलेस को पहनने के भी कुछ फैशन और स्टाइल रूल्स होते हैं, जिन पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है। आपकेा बता दें कि केवल एक नेकलेस के गलत सलेक्शन से आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। अगर आप एकदम परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो आपको भी एक बार स्टालिस्ट सेजल अग्रवाल की इंस्टाग्राम पोस्ट को चेक करना चाहिए।
अपनी एक पोस्ट में सेजल ने बताया है कि किस तरह के नेक शेप पर कैसा चोकर सेट अच्छा लगेगा। इतना ही नहीं, स्टाइलिस्ट ने यह तक बताया है कि आपको किस तरह के चोकर के साथ कैसा नेकलेस पहनना चाहिए। तो अगर आप भी आने वाले वेडिंग सीजन के लिए अपनी ड्रेस के साथ कोई चोकर सेट पहन रही हैं, तो यह लेख आपके बहुत ज्यादा मददगार साबित होगा।
गर्दन के आकार के अनुसार चोकर नेकलेस का चयन करना सबसे जरूरी है। सही चोकर न केवल आपके लुक को निखार सकता है, बल्कि आपके गहनों और ड्रेस के बीच सामंजस्य भी बिठाता है।
यदि आपकी गर्दन लंबी है, तो बड़े और चौड़े चोकर नेकलेस आप पर बेहद अच्छे लगेंगे। यह आपकी लंबी गर्दन को संतुलित करते हुए एक क्लासिक और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।
मीडियम साइज गर्दन के लिए डेलिकेट और पतले चोकर सबसे उपयुक्त हैं। यह आपके गले को बिना ओवरडन किए स्लीक और एलिगेंट लुक देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Choker Set: दिवाली पर आपके आउटफिट में जान डाल देंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले चोकर सेट
अगर आपकी गर्दन छोटी है, तो चोकर पहनने से बचें। चोकर नेकलेस छोटी गर्दन को और छोटा दिखा सकता है, जिससे आपका लुक प्रभावित हो सकता है। इसके बजाय, लॉन्ग चेन या वी-शेप्ड नेकलेस पहनें, जो आपकी गर्दन को लंबा दिखाने में मदद करेगा।
चोकर नेकलेस आपके फेस शेप को उभार सकता है या उसे गलत तरीके से हाइलाइट कर सकता है। इसलिए, इसे पहनते समय अपने चेहरे के आकार का ध्यान जरूर रखें।
इन फेस शेप्स पर चोकर नेकलेस बेहद अच्छे लगते हैं। यह आपके चेहरे की खासियतों को और निखारता है और आपके लुक को एक परफेक्ट फिनिश देता है।
चौकोर और गोल चेहरे वालों को चोकर पहनने से बचना चाहिए। यह आपके चेहरे को और चौड़ा और गोल दिखा सकता है। इसके बजाय, लंबे और पतले नेकलेस चुनें, जो आपके चेहरे को लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Jewellery Designs: डांडिया नाइट पर ब्यूटीफुल लुक के लिए अपने आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये चोकर डिजाइंस वाली ज्वेलरी
View this post on Instagram
चोकर नेकलेस तभी खूबसूरत लगता है जब यह आपके आउटफिट के साथ मेल खाता हो। इसके लिए कुछ विशेष बातें ध्यान में रखें:
चोकर नेकलेस आपके लुक को निखार सकता है, लेकिन इसे पहनने के लिए सही चयन और स्टाइलिंग की जरूरत होती है। गर्दन और चेहरे के आकार, आउटफिट, हेयरस्टाइल और एक्सेसरीज़ के सही तालमेल से आप एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं। स्टाइलिस्ट सेजल अग्रवाल की इन टिप्स को अपनाकर आप हर मौके पर खूबसूरत और स्टाइलिश दिखेंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।