Style Tips: चोकर नेकलेस पहन रही हैं, तो भूल से भी न करें ये गलतियां खराब हो सकता है पूरा लुक

चोकर नेकलेस आजकल हर किसी के फैशन लुक का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। स्टाइलिस्ट सेजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर चोकर नेकलेस पहनने से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण टिप्स साझा की हैं। जानने के लिए लेख पढ़ें। 
image

आजकल जिसे देखों उसे चोकर नेकलेस पहनने का शौक चढ़ा हुआ है। आउटफिट एथनिक हो या फिर वेस्‍टर्न हर लुक के साथ आप चोकर को क्‍लब कर सकती हैं। मगर इस नेकलेस को पहनने के भी कुछ फैशन और स्‍टाइल रूल्‍स होते हैं, जिन पर किसी का भी ध्‍यान नहीं जाता है। आपकेा बता दें कि केवल एक नेकलेस के गलत सलेक्‍शन से आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। अगर आप एकदम परफेक्‍ट लुक चाहती हैं, तो आपको भी एक बार स्‍टालिस्‍ट सेजल अग्रवाल की इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट को चेक करना चाहिए।

अपनी एक पोस्‍ट में सेजल ने बताया है कि किस तरह के नेक शेप पर कैसा चोकर सेट अच्‍छा लगेगा। इतना ही नहीं, स्‍टाइलिस्‍ट ने यह तक बताया है कि आपको किस तरह के चोकर के साथ कैसा नेकलेस पहनना चाहिए। तो अगर आप भी आने वाले वेडिंग सीजन के लिए अपनी ड्रेस के साथ कोई चोकर सेट पहन रही हैं, तो यह लेख आपके बहुत ज्‍यादा मददगार साबित होगा।

1. गर्दन के आकार के अनुसार चोकर का चयन करें

e6367b21002b7d929b4799aef5fea1be

गर्दन के आकार के अनुसार चोकर नेकलेस का चयन करना सबसे जरूरी है। सही चोकर न केवल आपके लुक को निखार सकता है, बल्कि आपके गहनों और ड्रेस के बीच सामंजस्य भी बिठाता है।

लंबी गर्दन (Long Neck):

यदि आपकी गर्दन लंबी है, तो बड़े और चौड़े चोकर नेकलेस आप पर बेहद अच्छे लगेंगे। यह आपकी लंबी गर्दन को संतुलित करते हुए एक क्लासिक और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।

मीडियम साइज गर्दन (Medium Neck):

मीडियम साइज गर्दन के लिए डेलिकेट और पतले चोकर सबसे उपयुक्त हैं। यह आपके गले को बिना ओवरडन किए स्लीक और एलिगेंट लुक देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Choker Set: दिवाली पर आपके आउटफिट में जान डाल देंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले चोकर सेट

छोटी गर्दन (Short Neck):

अगर आपकी गर्दन छोटी है, तो चोकर पहनने से बचें। चोकर नेकलेस छोटी गर्दन को और छोटा दिखा सकता है, जिससे आपका लुक प्रभावित हो सकता है। इसके बजाय, लॉन्ग चेन या वी-शेप्ड नेकलेस पहनें, जो आपकी गर्दन को लंबा दिखाने में मदद करेगा।

2. चेहरे के आकार के अनुसार चोकर का चयन करें

1633958248894_480x480

चोकर नेकलेस आपके फेस शेप को उभार सकता है या उसे गलत तरीके से हाइलाइट कर सकता है। इसलिए, इसे पहनते समय अपने चेहरे के आकार का ध्यान जरूर रखें।

ओवल, डायमंड, हार्ट और रेक्टेंगुलर फेस शेप:

इन फेस शेप्स पर चोकर नेकलेस बेहद अच्छे लगते हैं। यह आपके चेहरे की खासियतों को और निखारता है और आपके लुक को एक परफेक्ट फिनिश देता है।

चौकोर और गोल फेस शेप:

चौकोर और गोल चेहरे वालों को चोकर पहनने से बचना चाहिए। यह आपके चेहरे को और चौड़ा और गोल दिखा सकता है। इसके बजाय, लंबे और पतले नेकलेस चुनें, जो आपके चेहरे को लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करेंगे।

इसे जरूर पढ़ें-Jewellery Designs: डांडिया नाइट पर ब्यूटीफुल लुक के लिए अपने आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये चोकर डिजाइंस वाली ज्वेलरी

3. चोकर और आउटफिट का सही तालमेल

चोकर नेकलेस तभी खूबसूरत लगता है जब यह आपके आउटफिट के साथ मेल खाता हो। इसके लिए कुछ विशेष बातें ध्यान में रखें:

  • अगर आपकी ड्रेस में हेवी एंब्रॉयडरी है, तो सिंपल और डेलिकेट चोकर का चयन करें।
  • प्लेन आउटफिट के साथ आप हेवी और जटिल डिज़ाइन वाले चोकर पहन सकती हैं।
  • एथनिक वियर के साथ कुंदन या गोल्ड वर्क वाले चोकर ज्यादा अच्छे लगते हैं, जबकि वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पर्ल या मेटल चोकर बेहतर दिखते हैं।

4. सही हेयरस्टाइल का चयन करें

Calling this Safari-Noir now For @satyapaulindia in Hyderabad

  • चोकर नेकलेस पहनते समय आपके हेयरस्टाइल का भी आपके लुक पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।
  • अगर आपका चोकर हेवी है, तो बालों में बन या पोनीटेल बनाएं ।
  • सिंपल चोकर के साथ खुले बाल या हल्की वेव्स स्टाइल में बाल अच्छे लगते हैं।
  • डीप नेक आउटफिट के साथ चोकर पहनते समय बालों को पीछे हटाकर रखें, ताकि आपका चोकर साफ नजर आए।

चोकर नेकलेस आपके लुक को निखार सकता है, लेकिन इसे पहनने के लिए सही चयन और स्टाइलिंग की जरूरत होती है। गर्दन और चेहरे के आकार, आउटफिट, हेयरस्टाइल और एक्सेसरीज़ के सही तालमेल से आप एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं। स्टाइलिस्ट सेजल अग्रवाल की इन टिप्स को अपनाकर आप हर मौके पर खूबसूरत और स्टाइलिश दिखेंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP