herzindagi
image

Jewellery Designs: डांडिया नाइट पर ब्यूटीफुल लुक के लिए अपने आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये चोकर डिजाइंस वाली ज्वेलरी

डांडिया नाइट पर अगर आप ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की अपने आउटफिट के साथ ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले चोकर ज्वेलरी अक चुनाव कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-24, 18:43 IST

नवरात्रि पर कई सारी जगहों पर डांडिया नाइट का आयोजन होता हैं और इस मौके पर महिलाएं बेस्ट आउटफिट पहनती हैं और इस आउटफिट में चार चांद लगाने का काम ज्वेलरी करती हैं। अगर आप आउटफिट के साथ बेस्ट ज्वेलरी चाहती हैं तो आप ये चोकर डिजाइंस वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक को कंप्लीट करेंगी तो वहीं इस खूबसूरत भी नजर आएंगी।

मल्टी-कलर चोकर सेट

multicolour choker

अगर आप लहंगा चोली पहन रही हैं तो आप इस तरह के मल्टी-कलर चोकर सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस मल्टी-कलर चोकर सेट में स्टोन वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें घुंघरू भी लगे हैं। इस तरह के चोकर सेट को आप 500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

chokar sets for dandiyan nights

अगर आप सिंपल नेकलेस पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह चोकर सेट का चुनाव कर सकती हैं। यह चोकर सेट गोल्ड में है और इसमें मोती लगे हैं । इस तरह का चोकर सेट डांडिया नाइट के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- Jhumka Designs With Saree: साड़ी लुक में जान डालने का काम करेंगे झुमके की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

पर्ल चोकर

pearl work jwellery

यह पर्ल चोकर भी आप अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें मोती वर्क किया है साथ ही इसमें गोल डिजाइन में मोती का अक्सर देकर नेकलेस बनाया गया है।

इस तरह का नेकलेस आप 400 रुपये में खरीद सकती हैं।

मिरर वर्क चोकर

mirror work chokar

अगर आप हैवी में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के चोकर सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस चोकर सेट में मिरर वर्क किया हुआ है और इस चोकर सेट को वियर करने के बाद आपका लुक रॉयल नजर आएगा।

इस चोकर सेट को आप 500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

स्टोन वर्क चोकर

gold choker set

अगर आप डार्क कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो आप इस तरह के चोकर सेट का चुनाव कर सकती हैं। यह चोकर सेट गोल्ड में है और इसमें हाथों और लक्ष्मी के डिजाइन में है।

इस तरह के चोकर को आप 400 से 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Onam Festival 2024 Jhumka Designs: ओणम पर अपने आउटफिट के साथ स्टाइल ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले झुमके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image credit- ajio,thejewelfactor, priyaasi, suratwholesaleshop, kalapuri

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।