herzindagi
choker necklace

Choker Set: दिवाली पर आपके आउटफिट में जान डाल देंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले चोकर सेट

Choker Set:चोकर सेट न्यू लुक पाने के लिए पाने के लिए बेस्ट है और इस चोकर सेट में स्टाइलिश नजर आती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-28, 19:55 IST

Choker Set: दिवाली के मौके पर हर महिला खूबसूरत नजर आना चाहती हैं और इसके लिए वो कई महीने पहले ही अपने लिए बेस्ट आउटफिट का चुनाव कर लेती हैं। लेकिन, आउटफिट में चार चांद लगाने का काम ज्वेलरी करती हैं। बाजार में आपको कई तरह की ज्वेलरी मिल जाएंगी जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन, अगर आप दिवाली पर न्यू लुक चाहती हैं तो आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं। चोकर आपके दिवाली आउटफिट को न्यू लुक देने का काम करेगा और साथ आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

मोती वर्क चोकर

choker set (2)

दिवाली के आउटफिट के साथ आप इस तरह का मोती वर्क वाला चोकर स्टाइल कर सकती हैं। इस चोकर मोती साथ ही पर्ल वर्क किया हुआ है और इस तरह का मोती वर्क चोकर न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह के चोकर को साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इस मोती वर्क चोकर 300 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Jhumka Designs: हर सूट-साड़ी के साथ पहनें जा सकते हैं झुमकी की ये नए डिजाइंस, आप दिखेंगी अप्सरा सी प्यारी

गोल्ड प्लेटेड चोकर

choker set (3)

इस गोल्ड प्लेटेड चोकर सेट को भी आप आप लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं। यह चोकर गोल्ड स्टाइल में है और इसमें मोती लगे हुए हैं। इस चोकर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

लक्ष्मी डिजाइन चोकर

 choker set (4)

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का लक्ष्मी डिजाइन चोकर भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के चोकर सेट को आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं जो कि आपको न्यू लुक देने  काम करेंगा।

यह चोकर आपको 600 रुपये की कीमत में मिल सकता है।

स्टोन वर्क चोकर

choker sets


यह स्टोन वर्क चोकर भी आप सूट के साथ न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस चोकर में स्टोन वर्क किया है और इसके साथ जो झुमके है उसमें भी स्टोन वर्क किया हुआ है। इस तरह के चोकर को आप 600 से 700 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bangle With Kangan Set: दिवाली के मौके पर हाथों में पहनें ये लाल-हरी चूड़ियों के साथ नए डिजाइन वाले कंगन

अगर आपको ये चोकर के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: meesho, daivik,ajio

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।