herzindagi
chitrangada singh on her new wardrobe in  main

EXCLUSIVE: तो ऐसे बदलेंगी चित्रांगदा अपना वॉर्डरोब, नया साल जो शुरू हो रहा है

चित्रांगदा ने बताया कि उनके वॉर्डरोब में कई ऐसी चीज़ें हैं जिसे वो नए साल के आने तक निकाल देना चाहती हैं क्यूंकि अब वो अपने वॉर्डरोब को नई फैशन ट्रेंडी चीज़ों से भरना चाहती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-18, 14:50 IST

नया साल शुरू होने वाला है और हर कोई इसे अपने तरीके से मनाने के प्लान कर रहा है। नए साल में क्या नया करना है, लोगों ने इसकी लिस्ट बनाना भी शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक लिस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी तैयार की है। चित्रांगदा ने आने वाले साल के लिए अपने  वॉर्डरोब  में जगह बनाना शुरू कर दिया है। बता दें कि वो अपने पर्सनल कलेक्शन को अब अपडेट करना चाहती हैं।

हमसे ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके  वॉर्डरोब  में कई ऐसी चीज़ें है जिसे वो नए साल के आने तक निकाल देना चाहती हैं क्योंकि अब वो अपने  वॉर्डरोब  को नई फैशन ट्रेंडी चीज़ों से भरना चाहती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये चीज़ें-

कलर्स का करुंगी वेलकम

chitrangada singh on her new wardrobe in

चित्रांगदा ने कहा कि मैंने खुद नोट किया है कि मैं बहुत ही पेस्टल कलर्स कैरी करती हूं। मैटेलिक लुक मुझे ज़्यादा पसंद है मगर, अब मैं अपने टेस्ट को बदलना चाहती हूं और कोशिश करुंगी कि आने वाले साल मैं ब्राइट येलो, ब्लू और मेजेंटा पिंक जैसे कलर्स पहनूं। मल्टी कलर्स के आउटफिट भी अच्छे लगते हैं, मैंने इस साल भी ऐसे कपड़ों को ट्राय किया है और मुझे लगता है कि मैं बुरी नहीं लगती...इसलिए आने वाले साल में मैं हर तरह के कलर्स का वेलकम करुंगी।

Read more: चित्रांगदा सिंह के लिए बेहद ख़ास है Cheat Day, खाती हैं ये सब

एसेसरीज़ को भी दूंगी अपने  वॉर्डरोब में जगह

chitrangada singh on her new wardrobe

चित्रांगदा सिंह ने हमें बताया कि वो ऐसेसरीज़ कैरी करना कम पसंद करती हैं मगर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से वो नहीं डरतीं। इस बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि मैं खुद अपनी फैशन पुलिस हूं। मैं जानती हूं कि मुझे क्या नया ट्राय करना है और पिछले कुछ महीनों में मैंने नोटिस किया है कि मैं ऐसेसरीज़ बहुत कम पहनती हूं। जब कोई रेड कार्पेट या कोई बड़ा फंक्शन होता है, तब मुझे मेरे स्टाइलिस्ट की सुननी पड़ती है और ऐसेसरीज़ कैरी करने पड़ते हैं। मैं जानती हूं कि वो ग़लत नहीं कह रहे, मैं अच्छी लगती हूं, जब इयर रिंग्स वगैरह कैरी करती हूं। इसलिए नए साल में मैं अपने  वॉर्डरोब में कुछ जगह ऐसेसरीज़ को भी दूंगी।

 

वहीं चित्रांगदा ने यह भी कहा कि उनके पास बहुत सारे लॉन्ग गाउन्स और ड्रेसेज़ हैं, जो वो अगले साल उनके  वॉर्डरोब से ग़ायब हो जाएंगे। नए हैंड बैग्स, नए फुटवियर भी उनके  वॉर्डरोब में आने वाले हैं और उन्हें अब धीरे-धीरे सन ग्लासेज़ का भी शौक़ चढ़ रहा है, जिसे वो अगले साल जमकर फ्लॉन्ट करने वाली हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।