Chikankari Suits: देखें चिकनकारी वर्क वाले सलवार-सूट के नए डिजाइंस, रोजाना से लेकर पार्टी वियर लुक के लिए हैं खास

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्टाइलिंग आप अपने बॉडी टाइप के अनुसार ही करें। इसके लिए लेटेस्ट कलर कॉम्बिनेशन को भी ध्यान में रखें।

 
chikankari salwar suits

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन कम्फ़र्टेबल रहने के लिए हम ज्यादातर मौसम के हिसाब से कपड़े चुनते हैं। सलवार-सूट को लगभग रोजाना पहना जाता है। ऑफिस जाना हो या आस-पास किसी पार्टी में पहनने के लिए हम ज्यादा हैवी डिजाइन के सूट नहीं खरीदते हैं।

chikankari suits ()

आजकल की बात करें तो चिकनकारी वर्क डिजाइन के सलवार-सूट बेस्ट लुक देने में मदद करते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं चिकनकारी सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

स्ट्रैट पाकिस्तानी स्टाइल चिकनकारी सूट

chikankari gheredaar suit

आजकल पाकिस्तानी स्टाइल कढ़ाई वर्क और सूट डिजाइंस को बहुत पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको नेट वर्क में कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो सूट की लेंथ को पैरों तक रखवा सकती हैं। इस तरह की चिकनकारी सूट के साथ में आप प्लाजो की मोहरी में अपनी पसंद का डिजाइन बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

मोनोक्रोम कलर चिकनकारी सूट

pakistani chikanakari suit

आजकल एक ही कलर पैलेट के सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको आसानी से ज्यादा कलर्स का इस्तेमाल किए बिना स्टाइलिश लुक मिल जाएगा। इस तरह के लुक के साथ में आप सिल्वर इयररिंग्स को स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह के सूट को सलवार से लेकर प्लाजो या पैन्ट्स तक के साथ में पहना जा सकता है।

chikankari floor length suit

इसे भी पढ़ें:Bandhani Suits: हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइंस

फैंसी स्लिट कट चिकनकारी सूट

fancy slit cut suit

चिकनकारी सूट में अगर आप पार्टी वियर लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के फैंसी चिकनकारी डिजाइन को चुना जा सकता है। इसमें आप सूट के लिए फ्लोर लेंथ या कलीदार में किसी भी तरह का डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह के सूट आपको मॉडर्न लुक देने में मदद करेंगे।

अगर आपको सूट ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: mahezon, pakistanisuitonline,labelmadhurithakkar,thebeautyqueen

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP