स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं है कि हम साड़ी ही पहनें या कुछ ऐसा पहन लें जिसमें हम आरामदायक महसूस नहीं करते हैं। बदलते फैशन के दौर में साड़ी और सूट के अलावा आप फैंसी डिजाइन वाली कुर्तियों को पहन सकते हैं।
छठ पूजा आने वाली है और इस मौके पर इन कुर्तियों को काफी तरह से पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं फैंसी डिजाइन की कुर्तियों के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन कुर्तियों को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-
कलीदार कुर्ती डिजाइन
लॉन्ग डिजाइनर कुर्तियां आपको रेडीमेड मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी। ऐसी डिजाइनर कुर्तियां आप खुद भी कस्टमाइज करवाकर सिल्वा सकती हैं। वहीं इस तरह की कुर्तियों की नेकलाइन में आप चाहें तो डोरी लगवा सकते हैं। यह डिजाइन से लेकर स्टाइल तक आपकी बॉडी शेप के अनुसार परफेक्ट बैठ जाएगा। हैवी झुमकी पहनकर लुक में जान डाली जा सकती है।
फ्लोरल कुर्ती डिजाइन
फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन फैशन लुक में रहता है। इसमें आपको कलरफुल पैटर्न प्रिंट देखने को मिल जाएंगे। चाहें तो इसमें आप ड्रेस के स्टाइल में लॉन्ग से लेकर घुटने तक की लेंथ वाली शॉर्ट कुर्ती सिल्वा सकते हैं। शॉर्ट में आपको पेप्लम स्टाइल से लेकर घेरे वाली लॉन्ग कुर्ती डिजाइन देखने को आसानी से मिल जाएंगी। इसके साथ में आप पर्ल इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
स्टाइलिश कुर्ती सेट डिजाइन
अगर आप रेडीमेड ही कपड़े पहनती हैं तो इस तरह के कुर्ती सेट आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। इसमें आपको नेकलाइन में काफी फैंसी वर्क देखने को मिल जाएगा। बता दें कि इस तरह में आपको बिना दुपट्टे वाले इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के कुर्ती सेट या को-ऑर्ड सेट पहन सकते हैं। इसके अलावा आपको प्रिंटेड डिजाइन में थ्री पीस सूट भी देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Slit Cut Kurti: फॅमिली फंक्शन में स्टाइलिश नजर आने के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली स्लिट कट कुर्ती
अगर आपको कुर्ती की खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: flipkart, ethnicreation, cilory, ajio
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों