Red Colour Suits: ढूंढ रही हैं अपने लिए परफेक्ट रेड कलर का सलवार-सूट? ट्राई करें सेलिब्रिटी स्टाइल लुक्स

सलवार-सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको बॉडी टाइप को समझना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं।

red salwar suit designs

सलवार-सूट हम सभी पहनते हैं। वहीं आए दिन मार्केट में नए से नए डिजाइंस भी आपको इसमें देखने को मिल ही जाएंगे। बदलते फैशन के दौर में आजकल सही कलर कॉम्बिनेशन को चुनना सबसे जरूरी होता है। आजकल की बात करें तो रेड कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

बेस्ट लुक पाने के लिए हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश सूट लुक्स को भी सस्ते में री-क्रिएट करते हैं। तो आइये देखते हैं सेलेब्रिटी इंस्पायर रेड कलर के सलवार-सूट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

शरारा स्टाइल सूट डिजाइन

gheredaar red suit

शॉर्ट कुर्ती स्टाइल शरारा सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो इस तरह के रेड कलर का सिल्क या अपनी पसंद का कोई फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसे आप फैंसी लुक देना चाहें तो गोटा-पट्टी लेस वर्क लेस को चुन सकती हैं। इस लुक में हैवी दुपट्टे के साथ अपने लुक को पूरा करें।

इसे भी पढ़ें:Suit For 50 Plus: 50 की उम्र में जवां और खूबसूरत दिखने के लिए बेस्ट हैं ये सलवार-सूट डिजाइंस, देखें तस्वीरें

घेरेदार सलवार-सूट डिजाइन

bandhani suit

लॉन्ग घेरेदार सूट एक बार फिर फैशन ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इसमें चौड़े डिजाइन के वर्क वाले घेरेदार प्लेन सूट डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं चाहें तो आप इसमें बनारसी सिल्क दुपट्टे या बांधनी वर्क वाले हैवी वर्क दुपट्टे को साथ में पहन सकती हैं। इसके अलावा आप सलवार के लिए चूड़ीदार पाजामी या स्टाइलिश एंकल लेंथ पैन्ट्स को पहन सकती हैं। करीना का यह लुक डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार किया है।

silk dupatta suits

इसे भी पढ़ें:Party Wear Suits: परफेक्ट पार्टी वियर लुक के लिए खास हैं सलवार-सूट के ये फैंसी डिजाइंस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

चिकनकारी डिजाइन सूट डिजाइन

kiara advani suit look

चिकनकारी डिजाइन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। इसमें आपको कलीदार से लेकर स्ट्रैट सूट में काफी सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की स्टाइलिश लुक वाले सूट के साथ में आप मेकअप न्यूट्रल रखें और पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर अपने लुक को पूरा करें।

अगर आपको सूट के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: pallav paliwal/Instagram, kareena kapoor khan/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP