वैसे तो हर एक्ट्रेस अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वहीं रोजाना के अलावा एक्ट्रेसेस के रेड कारपेट लुक्स इन्हीं की तरह सबसे हटकर और स्टाइलिश होते हैं। रेड कारपेट की बात करें तो Cannes 2023 शुरू हो चुका है। वहीं इस फेस्टिवल में जाने-माने सेलिब्रिटीज काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आते हैं।
इंडियन सेलिब्रिटीज की बात करें तो एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी रेड कारपेट में काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आई। इनका ये लुक दर्शकों को भी काफी गॉर्जियस लगा। तो आइए जानते हैं इनके रेड कारपेट से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
आउटफिट
ऑउटफिट के लिए एक्ट्रेस ने डिजाइनर Nicolas Jebran ने डिजाइन किया है। इस थाई-हाई स्लिट कट गाउन के साथ नेकलाइन पर काफी खूबसूरत तरीके से नेट का काम किया गया है। वहीं इस लुक को स्टाइल Victor Blanco द्वारा स्टाइल किया गया है। आउटफिट काफी सटल और सोबर कलर की चुनी गई है, लेकिन देखने में यह लुक काफी बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ें :Cannes 2023: रेड कारपेट पर देसी अंदाज में पहुंची सारा अली खान, लहंगे में दिखाईं अदाएंView this post on Instagram
मेकअप के लिए
इस तरह के लुक में हम मेकअप की बात करें तो न्यूड कलर पैलेट को चुना गया है। बता दें कि आउटफिट बेहद सिंपल और सटल है, इसलिए मेकअप के लिए ब्राउन न्यूड कलर को चुना गया है। साथ ही बेस को भी ड्युई रखा गया है।
बालों के लिए
आउटफिट की नेकलाइन के हिसाब से बालों को भी काफी क्लासी अंदाज में स्टाइल किया गया है। बता दें कि बालों के लिए लूज मेसी बन हेयर स्टाइल को चुना गया है। वहीं फ्रंट हेयर स्टाइलिंग के लिए फ्लिक्स छोड़े गये हैं, जिससे चेहरे को काफी खूबसूरत लुक देखने को नजर आ रहा है।
ज्वेलरी के लिए
एक्ट्रेस के लुक को ध्यान में रखते हुए एक्सेसरीज के लिए केवल स्टेटमेंट इयररिंग्स और हाथों की उंगलियों के लिए हैवी रिंग को पहना गया है। वहीं इयररिंग्स में स्टोन और पर्ल वर्क का काम किया गया है। साथ ही इयररिंग्स के इस डिजाइन को डबल डिजाइन पैटर्न कहा जाता है। साथ ही रिंग के लिए भी काफी हैवी डिजाइन को चुना गया है।
फुटवियर
वहीं एक्ट्रेस के इस क्लासी लुक के साथ प्लेन हील्स को स्टाइल किया गया है। वहीं इस खूबसूरत हील्स को डिजाइनर ब्रांड Santoni ने डिजाइन किया है। इस तरह के लुक के साथ प्लेन के अलावा स्टोन या पर्ल डिजाइन के पैटर्न की हील्स भी काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :लुक को आकर्षक बनाने के लिए पहनें सनी लियोन के जैसे ब्लाउज, देखें डिजाइंस
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने Cannes 2023 से जुड़ी एक पोस्ट को भी इन्स्टाग्राम पर फैंस के साथ में शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्लेन बॉडी कॉन फड्रेस को स्टाइल किया है।
इस तरह से करें रीक्रिएट
अगर आप भी ईशा गुप्ता के इस लुक से इंस्पायर हो रही हैं और इसी तरह का सटल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो आप फॉर्मल पार्टी या कॉकटेल पार्टी के लिए इस तरह के लुक को अपने लिए स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का रेड कारपेट लुक पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों