अपनी शादी की शॉपिंग करना किसी भी लड़की के लिए जितना एक्साइटिंग होता है उतना ही हैक्टिक भी होता है। इस समय आपके पास टाइम कम होता है लेकिन खरीददारी काफी करनी होती है। लहंगा, साड़ियां, फुटवियर और मेकअप पर तो हर लड़की फोकस करती है लेकिन इनके अलावा कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो बहुत जरूरी है लेकिन बिजी शड्यूल के चलते उस ओर किसी का ध्यान ही नहीं जा पाता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें हर लड़की को अपनी शॉपिंग में शामिल करना चाहिए। भले ही अभी आपको ये जरूरी न लगे, लेकिन यकीन मानिए शादी के बाद ये चीजें आपको बहुत पसंद आएंगी। इन सभी चीज़ों की लिस्ट बना लें जो आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं।
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी ऐसी साड़ी है जो कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। न्यूली मैरिड लड़कियों पर बनारसी साड़ी बहुत जचती है। यह सदियों से चली आ रही भारतीय परंपरा का हिस्सा है और इसे अपनाने का इससे बेहतर कोई दूसरा समय नहीं है। इसलिए इस साड़ी को अपनी शादी की शॉपिंग का हिस्सा जरूर बनाएं।
सामयिक जूलरी
शादी के समय लड़कियों को कई तरह की जूलरी मिलती हैं। कुछ तो ससुराल से आती हैं और कुछ पेरेंट्स और रिश्तेदार बनाते हैं। अगर आपके पास काफी सारी डायमंड, गोल्ड और चांदी की जूलरी हो गई है तो भी आप सामयिक जूलरी जरूर खरीदें। इसमें आपको कमरबंद, स्टेटमेंट रिंग या स्टाइलिश ईयर-कफ्स जरूर खरीदने चाहिए। ये बाद में आपके लुक के साथ बहुत अच्छी लगती हैं।
लॉन्ग जैकेट
आजकल लॉन्ग जैकेट फैशन में है और यह मल्टीपर्पस होते हैं। इस ड्रेस में पैसे खर्च करना वाकई फायदे का सौदा रहेगा। क्योंकि इसे आप किसी फंक्शन या पार्टी से लेकर छोटे-छोटे अवसरों पर भी कैरी कर सकती हैं। इसे आप डिस्ट्रेस्ड डेनिम या फिर सिगरेट पैंट्स व टॉप्स के साथ पहन सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये होगी कि आप इसे किसी नॉर्मल टेक्सचर या कलर में खरीदें जो ना सिर्फ ट्रेडिशनल बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेज पर भी चल जाए।
इसे भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट हैं सोनी राजदान के ये 5 सूट, दिखेंगी डीवा
एम्बेलिश्ड क्लच
शायद आपने इस तरह का क्लच अपने फ्रेंड सर्कल या मार्किट में किसी के पास देखा हो लेकिन आपको इस नाम पता न हो! तो बता दें कि इस एम्बेलिश्ड क्लच कहते हैं। इसे कैरी करते ही आपको प्रिंसेस सा लुक मिलता है। शादी के बाद जब आप लंच पर या डिनर पर रिश्तेदारों के घर जाएं तो इसे कैरी करें। क्लच आप किसी ऐसे रंग या डिजाइन का लेने की कोशिश करें जो आपके कई कपड़ों में एक साथ चल जाए। अगर ऐसा कोई क्लच खरीदती हैं तो आप वेस्टर्न ड्रेसेज पर भी इसे कैरी कर सकती हैं। गोल्डन और सिल्वर रगं के क्लच काफी चर्चित होते हैं।
लाइट नाइटवियर
वैसे तो शादी के वक्त हर लड़की अपने लिए नाइटवियर की शॉपिंग करती है। लेकिन इसे खरीदते वक्त ध्यान रहे कि यह लाइट और आरामदायक हो। सिल्क के कपड़े की नाइटी ज्यादा अच्छी लगती है अगर आप किसी और फैब्रिक को भी चुनना चाहती हैं तो भी ध्यान रखें कि कहीं ये आपके शरीर को चुभे नहीं।
Recommended Video
इन चीज़ों के अलावा आरामदायक पैड, अपने पसंद के पिलो कवर और जरूरी दवाएं भी शादी की शॉपिंग में शामिल करें क्योंकि ये जरूरत पड़ने पर काम आ सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों