शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम अपने लुक को स्टाइल करने के लिए न जाने कितनी ही चीजें छान लेते हैं। वहीं इसके लिए ज्यादातर हम आने वाले साल के ब्राइडल ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं और इन बड़े-बड़े डिजाइनर और सेलिब्रिटीज के कैरी किए गये लुक्स को रीक्रिएट करते हैं।
हाल ही में India Couture Week 2023 में कई नामी डिजाइनर आए और अपनी लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन को उन्होंने रैंप वॉक के जरिये लोगों तक पहुंचाया। तो आइये एक नजर डालते हैं आने वाले साल के ब्राइडल ट्रेंड्स पर जिसे आप अपने वेडिंग लुक के लिए ले सकती हैं कई सारे टिप्स और कर सकती हैं इन स्टाइलिश और लेटेस्ट लुक्स को रीक्रिएट।
आइवरी कलर है कपल्स के लिए बेस्ट
View this post on Instagram
सोबर कलर की आउटफिट को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के वर्क वाले लहंगे आने वाले साल में आपको ब्राइडल कलेक्शन के लिए नजर आ सकते हैं। इस खूबसूरत कपल आउटफिट डिजाइनर शानतनु निखिल द्वारा डिजाइन किया गया है।
बोहो अवतार को कर सकती हैं कैरी
View this post on Instagram
इस खूबसूरत पॉवर लुक को डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का लुक आप रिसेप्शन पार्टी या संगीत नाइट के लिए भी चुन सकती हैं। वहीं इस तरह का लुक नार्मल ब्राइडल वियर से आपको काफी अलग लुक देने में मदद करेगा।
कॉकटेल नाइट के लिए
View this post on Instagram
अगर आप बोल्ड और स्टाइलिश लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का सिल्वर कलर हैवी वर्क आउटफिट आपके लुक को अप-टू-डेट बनाने में सहायता करेगा। इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर डॉली जे द्वारा डिजाइन किया गया है।
गोल्डन वेस्टर्न लुक
View this post on Instagram
इस खूबसूरत पार्टी नाइट आउटफिट को डिजाइनर रिम जिम दादू द्वारा डिजाइन किया है। इस तरीके में आपको इंडो-वेस्टर्न से ट्रेडिशनल वियर तक में कई कलेक्शन आसानी से मिल जाएंगे। इसके लिए आप साटन का फैब्रिक की मदद ले सकती हैं।
ब्राइडल वियर के लिए गोल्डन कलर रहेगा एवरग्रीन
View this post on Instagram
गोल्डन कलर तो देखने में ही रॉयल नजर आता है। वहीं इसमें आपको कई कॉम्बिनेशन और डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस खूबसूरत कलेक्शन को डिजाइनर वरुण बहल द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के लुक के साथ आप चैन स्टाइल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि ऐसा लुक आप मेहंदी या संगीत के फंक्शन में पहन सकती हैं एक्ट्रेस भूमि पेडलनेकर इस स्टाइलिश लुक को काफी खूबसूरत तरीके से कैरी किया है।
ब्राइडल वियर के लिए मोनोक्रोम लुक्स रहेगा खास
View this post on Instagram
वैसे तो ज्यादा ब्राइट कलर्स को हम अवॉयड ही करना पसंद करते हैं और रॉयल कलर आप्शन को चुनते हैं, लेकिन एक्ट्रेस के इस लुक में मेकअप को काफी सटल रखा गया है और आउटफिट के डिजाइन और कलर को काफी ब्राइट चुना गया है। इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का लुक खासकर कॉकटेल पार्टी नाइट के लिए बेस्ट रहता है। जान्हवी कपूर का ये लुक फैंस को जमकर पसंद आ रहा है और इसी कारण यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
ब्राइडल लुक के लिए गोल्डन और ऑफ व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन है रहेगा एवरग्रीन
सटल लुक पाना चाहती हैं तो गोल्डन और ऑफ व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि कॉम्बिनेशन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इस खूबसूरत कलेक्शन को डिजाइनर ऋतू कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है।
View this post on Instagram
इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन में आप मिरर वर्क, पर्ल वर्क, गोटा-पट्टी लेस और कई तरीके की कढ़ाई का काम करवा सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :दिल्ली में Couture Week के दौरान कियारा अडवाणी बनी शो स्टॉपर, देखें खूबसूरत तस्वीरें
ब्राइडल लुक में गोल्डन और ज़रदोज़ी वर्क लगेगा बेहद खूबसूरत
अगर आप ब्राइडल लुक के लिए गोल्डन कलर के वर्क को कैरी करना चाहती हैं और साथ ही में हैवी कढ़ाई वर्क बनवाना चाहती हैं तो डिजाइनर सुनीत वर्मा के इस खूबसूरत ब्राइडल कलेक्शन पर एक नजर जरूर डाल सकती हैं।
इस तरह के आउटफिट कैरी करने में काफी हैवी होते हैं और ज्यादातर नाइट वेडिंग लुक के लिए इस तरह का डिजाइन ग्लैमरस लुक देने में मदद करता है।
पेस्टल कलर की ब्राइडल आउटफिट
सिंपल और सोबर कलर कॉम्बिनेशन को कैरी करना चाहती हैं तो फाल्गुनी शेन पीकॉक के इस खूबसूरत वेडिंग कलेक्शन में से अपने लिए कोई लुक रीक्रिएट करवा सकती हैं। बता दें कि इस तरह का लुक खासकर दिन में होने वाली शादी के लिए बेस्ट रहेगा।
इसमें आपको पर्ल और सिल्वर वर्क ज्यादा देखने को मिल जाएगा। इस तरह के ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :भारी-भरकम ब्राइडल लहंगे में रैंप वॉक करती नजर आईं आलिया भट्ट, देखें फैंस के रिएक्शन्स
ब्राइडल लुक के लिए हॉट पिंक कलर बार्बी लुक
अपनी शादी पर बार्बी लुक कैरी करने का सोच रही हैं तो डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के इस खूबसूरत शो स्टॉपर लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह में आपको रानी पिंक कलर, मैजेंटा कलर, फुस्चिया पिंक, हॉट पिंक और साथ में ब्लश पिंक में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
View this post on Instagram
इस तरह का लुक आप कॉकटेल नाइट के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको वेडिंग सीजन में आने ब्राइडल ट्रेंड्स से जुड़ी पूरी जानकारी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों