मुमताज़ से माधुरी तक बॉलीवुड की देसी साड़ी के मोस्ट ग्लैमरस अवतार जो आज तक फिल्मों में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए उसके बारे में हर लड़की जरुर जानना चाहती है। जिस तरह से श्रीदेवी की फिल्म चांदनी वाला लुक आज भी लोगों को याद है या फिर मुमताज़ की साड़ी का स्टाइल आज भी उन्हीं के नाम से जाना जाता है वो सब आपको अब बता रहे हैं।
मुमताज़ की साड़ी का ये स्टाइल जो बॉलीवुड में आज भी इनके नाम से ही जाना जाता है ये उन्होंने 1968 में आयी फिल्म ब्रह्मचारी के गाने आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे में पहनी थी। ये ऑरेंज साड़ी को मुमताज़ ने जिस स्टाइल में ड्रेप किया था ये इतना पॉपुलर हुआ कि बॉलीवुड में शायद ही कोई हीरोइन होगी जो इस स्टाइल को एक बार कैरी ना करना चाहे। मार्केट में आज भी ये साड़ी मुमताज़ स्टाइल के नाम से मिलती है यानि 4-5 दशकों से अगर साड़ी का कोई स्टाइल अब तक पॉपुलर है तो वो सुपरहिट स्टाइल मुमताज़ का ही है।
Read more: Give Indian Jamdani Art The Museum It Deserves Says Gaurang Shah
पर्ल नेकलेस, विदाउट स्लीव्स ब्लाउज़ और यैलो शिफॉन एम्मब्रॉयडरी साड़ी, श्रीदेवी का ये लुक फिल्म चांदनी के एक गाने 'मितवा' में देखने को मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जितनी बड़ी सुपरहिट साबित हुई उतना ही पॉपुलर हुआ श्रीदेवी का ये साड़ी लुक। यूं तो श्रीदेवी की साड़ी का ये लुक कई बार कई लड़कियों और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कॉपी किया है लेकिन फिल्म ए दिल है मुश्किल के एक सीन में अनुष्का शर्मा ने ये साड़ी पहनकर रणबीर कपूर के साथ डांस किया था। तो अब आप इस साड़ी स्टाइल को पॉपुलेरिटी का अंदाज़ा इस बात से लगा सकती हैं।
Read more: बनारसी साड़ी हो गई है पुरानी तो उससे बनाएं ये नए आउटफिट
साल 2002 में आयी फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला में ऐश्वर्या राय ने बंगाली साड़ी पहनकर जब सिल्वर स्क्रिन पर डांस किया तो ना सिर्फ ये गाना सुपरहिट हुआ बल्कि उनका ये साड़ी स्टाइल भी पॉपुलर हो गया। ये साड़ी फैशन डिज़ाइनर नीता लूला ने डिज़ाइन की थी। इस साड़ी को ऐश्वर्या ने बंगाली स्टाइल में ड्रेप किया था और उसके बाद ये साड़ी ऐश्वर्या राय देवदास के नाम से पॉपुलर हो गयी।
Read more: साड़ी के पल्ले को यूं करेंगी स्टाइल तो कमर दिखेगी पतली
माधुरी दीक्षित ने फिल्म हम आपके हैं कौन में ये ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी। फिल्म का गाना दीदी तेरा दीवाना तो सुपरहिट हुआ ही लेकिन फैशन डिज़ाइन शबीना खान की ये साड़ी भी बेहद पॉपुलर हुई। उस ज़माने में जितनी भी शादियां हुई हर शादी में कोई ना कोई लड़की इस साड़ी लुक में जरुर ना आयी। ना सिर्फ इस साड़ी का कलर और डिज़ाइन खूबसूरत था बल्कि कीहोल स्टाइल ब्लाउज़ भी बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा था।
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म दोस्ताना में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की ये डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी। इस शिमर साड़ी को प्रियंका चोपड़ा ने मैचिंग के बिकनी शिमर ब्लाउज़ के साथ पनहा था। ये हॉट और ग्लैमरस लुक फिल्म दोस्ताना के देसी गर्ल गाने में दिखायी दिया था। जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा ना नाम भी देसी गर्ल पड़ गया और उनकी ये साड़ी भी सुपरहिट हो गयी।
तो ये बॉलीवुड की वो आइकॉनिक साड़ियां हैं जिन्हें अब हीरोइन्स के नाम से जाना जाता है। ना सिर्फ फिल्म और फिल्म के वो गाने पॉपुलर हुए बल्कि प्रियंका चोपड़ा से लेकर माधुरी और मुमताज तक इन सभी हीरोइन्स का ये स्टाइल स्टेटमेंट भी बन गए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।