herzindagi
Chirtmas kangna main

फैशन के इन रंगो से celebrate हुआ बॉलीवुड में क्रिसमस

 बॉलीवुड अपने ग्लैमर्स फैशन को लेकर जाना जाता है। चाहे कोई भी festival हो यहां का फैशन अंदाज हर festive सीजन पर अलग look में नजर आता है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-26, 13:17 IST

चाहे होली का त्यौहार हो या फिर दिवाली, बॉलीवुड में कभी भी फैशन और स्टाईल की कोई कमी नहीं है। हर festive सीज़न पर हमारी बॉलीवुड celebs अपने एक नये अंदाज में नजर आतीं हैं। अब new year की ही बात कर लीजिए। बस कुछ ही दिन बाकी हैं नया साल शुरु होने में और हमारी बॉलीवुड सेलेब्स पर फैशन का खुमार अभी से ही चढ़ना शुरु हो गया है। हम सिर्फ सेलेब्स की पार्टियों में होने वाले फोटो शूट की ही बात नहीं कर रहे बल्कि इस सीजन में विंटर को वो छुट्टियां भी हैं जिस दौरान हमारी bollywood ladies रंग-बिरंगे स्वैटर्स से लेकर casuals easy ड्रेसेज में नजर आतीं हैं। इसमें नोटिस करने वाली चीज है कि कैसे हमारी सेलेब्स इन outfits में भी अपने फैशन को लेकर इतनी सीरियस रहतीं हैं। इस क्रिसमस भी पर ऐसा ही कुछ खास नजारा दिखा। जिसमे हमारी बॉलीवुड ladies अलग-अलग look में नजर आयीं।

क्रिसमस पर कुछ इस अंदाज में नजर आयीं हमारी bollywood celebs

डायना पेंटी का casual look


 

#Mandatory #FiveAndAHalfDaysOfChristmas #MerryChristmas

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) onDec 25, 2017 at 6:55am PST

रेड कार्पेट पर अपने आपको कैसे ग्लैमर्स दिखाना है, इसे डायना पेंटी बहुत ही अच्छे तरीके से जानतीं हैं। या यूं कहें कि वो अपने ड्रेसिंग सेंस के मामले में काफी अच्छी हैं। अपनी इस क्रिसमस शाम को कोई एथनिक outfit ना पहनकर उन्होने एक बेहद ही प्रिटी white outfit को choose किया। जिसमें वो काफी cool नजर आ रहीं थीं। डायना ने अपने क्रिसमस को अपने अपार्टमेंट में ही सेलिब्रेट किया। उनकी ये cold स्टार्प वाली ड्रेस उन पर काफी खिल रही थी। सेंटा की हैट के साथ डायना का ये look पूरी तरह से क्रिसमस रंग में रंगा हुआ था।

मौनी रॉय का क्रिसमस glam look


 

Q: is this your eden ? A: well... my search for it 🦋🦄! (The gibberish in my mind) Merry merry Christmas 🎄 you all✨💫

A post shared by mon (@imouniroy) onDec 24, 2017 at 9:53am PST

छोटे पर्दे पर अभी तक की सबसे स्टाईलिश नागिन के रुप में अपनी पहचान बनाने वालीं मौनी रॉय का फैशन काफी ग्लैमर्स और जबरदस्त है। अपने लुक से कैसे फैशनtemperature को हाई करना है? वो ये बखूबी जानतीं हैं। इस क्रिसमस की शाम जब दूसरी सेलेब्स एकदम क्रिसमस अंदाज में नजर आ रहीं थीं तब मौनी रॉय ने एक सिंपल ग्लैमर्स dress को carry करके साबित कर दिया कि occassion चाहे कोई भी हो अपने आपको कैसे खूबसूरत और ग्लैमर्स कैसे दिखाना है ये वो काफी अच्छे से जानतीं हैं।

Read more: साल 2017 के सबसे खूबसूरत looks, जिन्हे carry करके आप भी बन सकतीं हैं bridal queen

Red shift ड्रेस में दिव्यांका त्रिपाठी


 

We wish you #MerryChristmas🎅 and a #Happy.... (to be continued...😜)

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onDec 24, 2017 at 8:48pm PST

दिव्यांका छोटे पर्दे की बहुओं में सबसे ज्यादा busy रहने वाली बहू हैं। एक ओर जहां उन्होने छोटे पर्दे पर एक संस्कारी बहु के रूप में अपनी पहचान बनाई है तो वहीं दूसरी ओर वो अपने लुक को लेकर भी उन्होने अपने एक अलग पहचान बनाई है। चाहे पेरिस हो या फिर अपने hubby के साथ लंदन में बिताये गये हंसीन लम्हे। इन सभी में दिव्यांका अपने एक अलग और sexy look में नजर आयीं थीं। उनके इस क्रिसमस लुक को ही देख लीजिए। इस red shift dress और इन काले sneakers में वो कितनी cool नजर आ रहीं हैं।

Read more: अनुष्का से लेकर दीपिका तक बनारसी का obsession कोई नया नहीं है। देखिये किन सितारों ने बनारसी साड़ी को बनाया trendy?

Evergreen श्रीदेवी


 

Missing Janu😔❤️

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) onDec 18, 2017 at 3:33am PST

जब बात फैशन के ट्रेंड्स की हो तो श्रीदेवी पूरे बॉलीवुड में एक ऐसी सेलेब हैं, जो इन सभी ट्रेंड्स पर हमेशा अपनी नजर बनाये रखतीं हैं। श्रीदेवी उन सितारों में से एक हैं जो चाहे गाउन हो या साड़ी या फिर उनके holidays इन सभी जगह वो हमेशा अपने खूबसूरत और फैशनेबल लुक में नजर आतीं हैं। उनके इस क्रिसमस लुक को ही देख लीजिए। जो आपको आपके पुराने स्कूल की याद जरूर दिला देगा। उनका ये regal coat स्कूल के पुराने दिनों के charm को भी ताजा कर रहा है।

Elegant look में कंगना


 

Kangana Ranaut Dress - @zara Styled by - @stylebyami @shnoy09 #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #kanganaranaut #zara

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 25, 2017 at 8:25am PST

कंगना रनॉत का नाम बॉलीवुड की टॉप actresses में गिना जाता है। वहीं अगर बात उनके फैशन सेंस की हो तो शायद  उसपर हमे आपको कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। फैशन के मामले में उनका एक अलग ही bold अंदाज है। जब क्रिसमस पर सारा बॉलीवुड क्रिसमस रंग में रंगा हो और हमारी कंगना पीछे रह जायें ऐसा हो ही नहीं सकता। मुंबई में हुऐ एक फंक्शन में कंगना ने एक ऑफ शॉल्डर जारा ड्रेस पहनी हुई थी। जो bright red colour में थी। अपनी इस ड्रेस में कंगना एकदम sexy और फैशन क्वीन लग रहीं थीं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।