बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। ऐसे में इनके पहनें हुए डिजाइनर कपड़े हम जैसे फैंस को कई बार अधिक पसंद आ जाते हैं। अक्सर हम रेड कारपेट लुक या किसी खास लुक के लिए इन सेलिब्रिटीज को कई स्टेटमेंट अवतार में देखते हैं।
आजकल की बात करें तो ब्लिंग करती हुई यानी चमकदार ड्रेसेस को अधिक पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं सेलिब्रिटीज द्वारा पहनें हुए कुछ ब्लिंग सूट, साड़ी या गाउन को, जिन्हें आप किसी भी फंक्शन के लिए कम बजट में री-क्रिएट कर सकती हैं।
स्कर्ट लुक करें रीक्रिएट
View this post on Instagram
अगर आप ज्यादा कलर्स को शामिल नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह की ट्यूब स्टाइल स्कर्ट और फिशटेल लॉन्ग स्कर्ट को पहन सकती हैं। बता दें कि इस ड्रेस पर बारीक सिप्पियों से काम किया गया है। शैम्पेन गोल्ड कलर की इस ड्रेस के साथ मेकअप ग्लॉसी रखें और डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें। देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करता है।
मैट और ब्लिंग लुक का कॉम्बिनेशन
View this post on Instagram
अगर आप नाइट इवेंट के लिए स्टेटमेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की खूबसूरत मैट और शिमर के कॉम्बिनेशन को चुन सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश और रॉयल नजर आएगा। इसे आप किसी भी फॉर्मल इवेंट में सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बनने के लिए चुन सकती हैं। एक्सेसरीज की बात करें तो एक कान में इयरकफ और दूसरे में सिंपल मैचिंग गोल्डन स्टड्स पहनकर लुक में जान डाली जा सकती है।
बॉडी कॉन गाउन करें री-क्रिएट
View this post on Instagram
अगर आप पतली हैं और अपनी बॉडी शेप को परफेक्ट तरीके से आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के ब्लिंग करते हुए बॉडी कॉन गाउन को पहन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप ग्रीन डायमंड इयररिंग्स को स्टाइल करें। देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। बालों के लिए हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Fashion Face Off: करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के सलवार-सूट पहनें आई नजर, किसने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप?
अगर आपको ये सेलेब्रिटी स्टाइल लुक्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों