आलीशान शादी के बाद ईशा अंबानी के वेडिंग रिसेप्‍शन में भी चमके बॉलीवुड सितारे

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और कारोबारी आनंद पीरामल की शादी के बाद मुंबई में जीओ ग्राउंड में उनकी वेडिंग का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित हुआ। तस्‍वीरें देखिए। 

Bollywood celebrities attended isha ambani wedding reception, pictures revealed

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को बिजनेसमैन आंनद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। ईशा अंबानी की शादी के बाद मुंबई के जीओ ग्राउंड में एक ग्रैड रिसेप्‍शन रखा गया। इस रिसेप्‍शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने हिस्‍सा लिया। आपको बता दें कि फंक्‍शन में भी ईशा अंबानी और नीता अंबानी बेहद खूबसूतर नजर आ रही थीं।

ईशा अंबानी का आउटफिट

14 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के जियो गार्डन में हुआ।न्यूली वेड कपल ईशा अंबानी और आनंद पीरामल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। रिसेप्शन में ईशा जहां क्रीम-गोल्डन लहंगे में पहुंचीं तो वहीं आनंद ब्लैक सूट में नजर आए। ईशा अंबानी का लहंगा फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था। वहीं उनको एमी पटेल ने स्‍टाइल दिया और वरदान नायक ने उनका मेकअप किया था।

Bollywood celebrities attended isha ambani wedding reception, pictures revealed

नीता अंबानी का लहंगा

अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी के दौरान नीता अंबानी बेहद खूबसूरत नजर आई हैं। उन्‍होंने पूरी शादी में बहुत ही सुंदर लहंगे पहने हैं। बेटी ईशा के वेडिंग रिसेप्‍शन में भी वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्‍होंने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ बेज और लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे पर जारदोजी और मुकैश वर्क था। नीता अंबानी का मेकअप बॉलीवुड के जानेमाने मेकअप आर्टिस्‍ट मिक्‍की कॉन्‍टैक्‍टर ने किया था।

Read More: Isha Ambani Bridal Look: ईशा के ब्राइडल लहंगे में छुपा था मां नीता का प्यार, जानिए कैसे

Bollywood celebrities attended isha ambani wedding reception, pictures revealed

दिया मिर्जा का स्‍टाइलिश लुक

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा खूबसूरत हैं इसमें कोई शक नहीं मगर खूबसूरत होने के साथ ही वह बेहद स्‍टाइलिश भी हैं। ईशा अंबानी के वेडिंग रिसेप्‍शन में वह फैशन डिजइनर शांतनूनिखिल द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहन कर आईं थी। इस आउटफिट में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्‍होंने गोलेचा ज्‍वेल्‍स की ज्‍वेलरी भी पहन रखी थी जो उनके लुक्‍स को पूरा कर रही थी।

ऐशा दओल इन पर्पल

वैसे तो बॉलीवुड पार्टीज में ऐशा दओल को कम ही देखा जाता है मगर, ऐशा अपने पति के साथ ईशा अंबानी का रिसेप्‍शन अटेंड करने आईं थी। ऐशा ने पर्पल कलर का ब्रोकेड का लहंगा पहन रखा था। इसके साथ ही उन्‍होंने काफी हैवी ज्‍वैलरी पहनी हुई थी और वह इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Read More: ईशा की शादी में दीपिका और अनुष्‍का की कॉपी कैट साड़ी में दिखी एश्‍वर्या राय बच्‍चन

Bollywood celebrities attended isha ambani wedding reception, pictures revealed

न्‍यूली वेड सायना नेहवाल

गौरतलब है कि सायना नेहवाल की शादी की खबर 14 दिसंबर को ही आई हैं और वह सेम डे मुंबई में शाम को ईशा अंबानी के वेडिंग रिसेप्‍शन में भी नजर आईं थी। यहां वह अकेले ही आईं थी। सायना ने दिल्‍ली के फेमस फैशन स्‍टोर मेघा एंड जिगर का ब्‍लैक आउटफिट पहन रखा था और इसके साथ डायमंड का नेकपीस पहना रखा था। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP