ठिठुरने वाली सर्दियां चली गई हैं। अब मौसम गर्मियों का है। इस मौसम का अलग फैशन और ट्रेंड है। समर सीजन में जयादातर लाइट कलर्स और शेड्स ही पसंद किए जाते हैं। ब्राइट और चमकदार रंगों को कम ही पसंद किया जाता है। मगर, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। इस बार समर सीजन में यलो जैसे ब्राइट कलर को ‘ कलर ऑफ द सीजन’ डिकलैर किया जा चुका हे। इस चटक रंग में कई बॉलीवड एक्ट्रेसे को देखा जा चुका है। चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह कैसे आप भी समर सीजन में यलो कलर को कैरी कर सकती हैं।
करीना कपूर
हालही में करीना कपूर को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया था। वह हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं। इस दौरान करीना कपूर ने बेहद स्टाइलिश आउटफिट पहना हुआ था। करीना ने यलो कलर का ऑफ शोल्डर टॉप पहना था जो कि फैशन ब्रांड ‘एलिक्स’ का था और यलो कलर की पैंट पहनी थी जो ‘जारा’ की थी। इस आउटफिट के साथ करीना ने स्लीक पोनिटेल बनाई थी और मिनिमल मेकअप किया था।
खुद को ग्लैम अप करने के लिए करीना केवल कानों मे स्टड्स पहने थे। करीना ने अपने नेल्स तक में यलो नेलपेंट लगाया था। करीना का यह लुक समर के लिए परफेक्ट है। करीना की तरह आप अपने इस आउटफिट को लेपर्ड प्रिंट वाले शूज के साथ कल्ब कर सकती हैं।
सोनम कपूर
बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी यलो को समर कलर डिकलेयर कर दिया है। सोशल मीडिया में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सोनम ने यलो कलर की कफ-लेंथ ड्रेस पहनी हुई है। ड्रेस में बो-डीटेलिंग भी है। सोनम ने जो ड्रेस पहनी है वह विदेशी फैशन डिजाइनर Silvia Tcherassi की डिजाइन की हुई है। सोनम के लुक को और भी ज्यादा संवार रहा है FilaxVNV का रेड और यलो शूज। समर के लिए यह बेहद कैजुअल और कम्फर्टेबल लुक है। आप इस लुक के साथ गोल्ड हूप्स भी पेयरअप कर सकती हैं जैसे सोनम ने किए हुए हैं।
ताहिरा कश्यप
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ाई लड़ने के बाद ताहिरा कश्यम (बॉलीवुड एक्टर आयूष्मान खुराना की वाइफ) की नई और बेहद ट्रेंडी तस्वीरें सामने आ रही हैं। ताहिरा की जो तस्वीरें सामने आ रही है उनमें उन्होंने मस्टर्ड कलर का ट्रैकसूट पहना है और उसके साथ व्हाइट स्पोर्ट शूज पहने हैं। ताहिरा का ट्रैक सूट फैशन डिजाइनर शबीना हल्दार का डिजाइन किया हुआ है।
ताहिरा ने इस ट्रैक सूट के साथ ब्लैक इनर पहना हुआ जो उनके लुक को और भी ज्यादा इनहैंस कर रहा है। इसके साथ ही ताहिरा के यलो शेड्स और गोल्डन हूप्स भी उनके लुक को ग्लैम अप कर रहे हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों