सिंपल साड़ी के ये डिजाइन्स आप पर लगेंगे बेहद खूबसूरत, इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

जब आपका मन हैवी साड़ी पहनने का न हो तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन सिंपल साड़ी डिजाइन्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-07-07, 19:38 IST
latest simple saree designs

साड़ी के प्रति महिलाओं का प्यार कभी खत्म नहीं होगा। क्योंकि साड़ी का चलन सालों पुराना है और इसे पहन हर महिला बेहद खूबसूरत लगती है। बाजार में हमेशा नए-नए साड़ी डिजाइन्स आते हैं। कई बार महिलाओं का हैवी साड़ी पहनने का मन नहीं होता है। ऐसे में वह अपना वॉर्डरोब खोलती हैं और सिंपल हल्की साड़ी ढूंढती हैं। आजकल सिंपल साड़ी का महिलाओं में क्रेज देखने को मिल रहा है। यहां तक की ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं, जिनसे आप सिंपल साड़ी के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं बेस्ट साड़ी डिजाइन्स पर।

रफल डिटेलिंग साड़ी

आजकल रफल साड़ी का फैशन ट्रेंड में है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह की साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। लुक में एक नया टच भी ऐड करती है। आपको ऑनलाइन अलग-अलग पैर्टन और डिजाइन की यह साड़ी मिल जाएगी। लेकिन आजकल फ्लोरल प्रिंट का फैशन काफी ट्रेंड में है। श्रद्धा कपूर की यह ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी को आप किसी भी ओकेशन पर पहन सकती हैं।

ब्लू लाइन पैर्टन साड़ी

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का साड़ी कलेक्शन बेहद अच्छा है। अगर आप उन्हें फॉलो करती हैं, तो आपको यह पता होगा कि साड़ी के प्रति उनका प्यार कितना ज्यादा है। सिंपल साड़ी डिजाइन्स से लेकर हैवी एंबॉयडरी तक हर तरह की साड़ी मिल जाएगी। माधुरी की यह ब्लू लाइन पैर्टन विद बॉर्डर डिजाइन वाली साड़ी काफी अच्छी है। इस तरह की साड़ी की खास बात यह है कि आप इसे पहन स्लिम नजर आएंगी। साथ ही आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:साड़ी के साथ स्टाइल की जा सकती हैं यह डिफरेंट स्टाइल बेल्ट


पिंक एंड व्हाइट साड़ी

simple printed saree designs

कृति खरबंदा की यह पिंक एंड व्हाइट साड़ी बेहद खूबसूरत है। इस साड़ी में सीक्वेन से कढ़ाई की गई है। आप इस तरह की साड़ी को नाइट पार्टी में कैरी कर सकती हैं। हालांकि, आप चाहें तो ब्लाउज के लिए कलर कॉन्ट्रास्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका साड़ी लुक डिफरेंट लगेगा। कृति ने साड़ी के साथ पिंक डीप वी नेक एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहना है। खुले बाल, पर्ल ईयरिंग्स और लाइट मेकअप किया है। एलिगेंट लुक के लिए आप जुड़ा बना सकती हैं और उसमें गुलाब का फूल लगाकर अपनी खूबसूरती को और बढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें:ऑफिस में पहनकर जाएंगी फ्लोरल डिजाइन की ये साड़ियां, लगेंगी प्रिंसेस जैसी

ब्लैक साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

सिंपल साड़ी की जब भी बात आएगी तब ब्लैक साड़ी को कैसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। कियारा आडवाणी का यह ब्लैक साड़ी लुक एकदम अमेजिंग है। आपको इस तरह की साड़ी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह को आप ऑफिस पार्टी के लिए वियर कर सकती हैं। आप ब्लैक साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। चोकर नेकलेस, जुड़ा और काली बिंदी लगाकर अपनी खूबसूरती को और निखारें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP