श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी सेलिब्रिटी को बुलाया गया था। इस पार्टी में आलिया भट्ट से लेकर माधुरी दिक्षित और कजोल से लेकर रेख तक सभी शामिल हुए थे। पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी ऐसी लग रही थी मानो फैशन का मेला लगा हो। इस पार्टी में सभी सेलेब्स एक से बढ़ कर एक डिजाइनर आउटफिट्स में अपने जलवे बिखेर रहे थे। खासतौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इस पार्टी में कुछ ज्यादा ही छाई हुईं थीं। सभी बड़े-बड़े डिजाइनर्स के आउटफिट्स में नजर आ रही थीं। जहां कुछ एक्ट्रेसेस का लुक पार्टी में छाया रहा वहीं कुछ एक्ट्रेसेस फैशन ऑफेंडर बन कर रह गईं। तो चलिए बताते हैं कि वो कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस हैं जिनका लुक आकाश और श्लोका की इंगेजमेंट में कुछ खास नहीं रहा।
आकाश और श्लोका की इंगेजमेंट पार्टी में काजोल फैशन डिजाइनर अंजुल भंडारी के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स में नजर आईं। उन्होनें चिकनकारी किया हुआ सफेद कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने इंडिगो ब्लू प्लाजो पैंट्स के साथ क्लब किया था। इसके साथ ही काजोल ने मैचिंग दुपट्टा भी पहन रखा था। इस आउटफिट पर काजोल ने मेकअप भी कुछ खास नहीं किया था और उनका हेयरस्टाइल भी सिंपल था। अपने आउटफिट के साथ काजोल ने खुराना ज्वैर्लस का गोल्ड चोकर पहना हुआ था, जो कि उनके आउटफिट के साथ मिस मैच हो रहा था। खासतौर पर काजोल का ब्लू प्लाजो पैंट उनके व्हाइट कुर्ते के साथ बिलकुल भी नहीं जच रहा था।
इंगेजमेंट पार्टी में परिणीति चोपड़ा फैशन डिजाइनर शान्तनु एंड निखिल के डिजाइन किए गए मोनेक्रोम आउटफिट में नजर आईं। परिणीती ने डीटेल धोती पैंट को व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और ड्रेप्ड पल्लू के साथ पेअरअप किया था। इसके साथ ही परिणीती ने पल्लू के ऊपर बेल्ट भी पहनी थी। फंक्शन के दौरान पूरे टाइम वह अपनी बेल्ट को ही एडजस्ट करती रहीं। परिणीती ने अपने इस आउटफिट के साथ पीवीसी ब्लॉक हील्स और फ्रिंज ईयररिंग्स पहनी थी। हेयरस्टाइल भी परिणीती का बेहद सिंपल था। कुछ मिला कर कह सकते हैं कि आकाश और श्लोका की इंगेजमेंट पार्टी के लिए परिणीती ने तो आउटफिट सही चुना था और न ही उनका लुक कुछ खास रहा था।
सैफ अली और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का लुक भी आकाश और श्लोका की इंगेजमेंट पार्टी में कुछ खास नहीं रहा । सारा अली खान ने फैशन डिजाइनर अबु जानी एंड संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ क्रीम और ऑरेंज लहंगा पहना था। यह लहंगा काफी ओल्ड फैशन लग रहा था। लहंगे के साथ ही सारा ने तो खास मेकअप किया था और न ही बालों को कोई अच्छा हेयरस्टाइल दिया था।
अच्छा फैशन सेंस रखने वाली एक्ट्रेसेस में रानी मुखर्जी का नाम कम ही शामिल किया जाता है। रानी, आकाश और श्लोका की इंगेजमेंट पार्टी में भी बेहद सिपंल अवतार में नजर आईं। रानी ने अपने ऑल टाइम फेवरेट फैशन डिज़ाइनर का सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ गोल्डन कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली ड्रेस पहना था और इसके साथ गोल्डन नेट का दुपट्टा पेयरअप किया था। रानी ने न तो कोई खास मेकअप किया था और न ही उनका हेयरस्टाइल स्पेशल था। वह बेहद सिंपल लुक में फंक्शन में शामिल हुई थीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।