गर्मी आते ही लड़कियां अपने वार्डरोब से डार्क कलर्स को बाहर करके लाइट और ब्राइट कलर को शामिल करना शुरू कर देती हैं। व्हाइट, क्रीम, व नियॉन कलर अक्सर समर्स में पहने जाते हैं। लेकिन इसके अलावा अगर ब्राइट कलर की बात हो तो उसमें येलो कलर को भी जरूर पहना जाता है। यह एक ऐसा कलर है, जो हर उम्र की महिला पर खूब फबता है। इतना ही नहीं, आप केजुअल से लेकर आउटिंग व पार्टी आदि में इस कलर में खुद को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप इसे अलग कलर्स के साथ पेयर करके अपने लुक को अधिक कलरफुल बना सकती हैं।
अगर आप भी समर में येलो कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से आईडिया ले सकती हैं। सारा अली खान से लेकर शिल्पा शेट्टी, नुसरत भरूचा आदि ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो येलो कलर में अपने स्टाइल का जलवा दिखा चुकी हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ येलो कलर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस लुक में येलो कलर को एक को-आर्ड सेट के रूप में कैरी किया है। येलो कलर के क्रॉप टॉप के साथ सारा ने मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट को पेयर किया है। जिसके साथ मल्टीकलर हील्स उनके लुक को एन्हॉन्स कर रही है।
इसे जरूर पढ़ें:Throwback-जब सारा अली खान ने इंटरव्यू में खोल दिया था सैफ और अमृता का राज़
आप समर में केजुअल आउटिंग या डे टाइम में सारा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि आप इस लुक में लाइट पेंडेंट की लेयरिंग कर सकती हैं। इसके अलावा, स्टेटमेंट लॉन्ग ईयररिंग भी आपके लुक को स्टाइलिश बनाएंगे।
शिल्पा शेट्टी
अगर आप येलो कलर में अपने लेडी बॉस लुक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में शिल्पा ने येलो कलर के पैंट सूट को पहना है, जिसके साथ उन्होंने ब्राउन बेल्ट को पेयर किया है। अगर आप शिल्पा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो मेकअप से लेकर एसेसरीज को मिनिमल ही रखें और अपने आउटफिट से अपने स्टाइल को रॉक करें।
नुसरत भरूचा
अगर आप समर में येलो कलर में एक कूल, कंफर्टेबल और केजुअल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप नुसरत भरूचा के इस लुक को देखें। इस लुक में नुसरत ने ऑल येलो प्लेन आउटफिट को कैरी किया है। लाइट लेमन येलो कलर के हाईनेक फुल स्लीव्स टॉप के साथ नुसरत से मैचिंग शॉर्ट्स पहने हैं, जो उनके लुक को काफी कूल बना रहे हैं।
वहीं अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए नुसरत से स्पोर्ट शूज पहने हैं। आप जिम में या फिर ट्रेवलिंग के दौरान नुसरत के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक में आप ओपन हेयर की जगह पोनीटेल या बन भी बना सकती हैं।
जान्हवी कपूर
अगर आप नाइट पार्टी में एक ब्राइट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप येलो कलर को पहन सकती हैं। इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी ने ब्राइट येलो कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें बार्डर पर गोल्डन पट्टी इसे पार्टी परफेक्ट लुक दे रही है।
इसे जरूर पढ़ें:जाह्नवी कपूर ने बताया अपनी खूबसूरत स्किन का सीक्रेट, Oats का करती हैं ऐसे इस्तेमाल
आप भी पार्टी में जान्हवी की तरह प्लेन साड़ी को हैवी ब्लाउज के साथ पेयर करके अपने लुक को बैलेंस कर सकती हैं। अगर आप नाइट पार्टी में इस तरह साड़ी पहन रही हैं तो अपने मेकअप के साथ प्ले कर सकती हैं।
Recommended Video
तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का येलो कलर लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों