प्रिंटिड पैंट्स के फैशन को एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया पॉपुलर

फैशन लौट कर आता है और इस बार प्रिंटिड पैंट्स का फैशन लौटकर आया है। ये तो सब जानते हैं कि कुछ साल पहले प्रिंटिड पैंट्स एकदम से फैशन में आयी थी लेकिन फिर एकदम से गायब ही हो गयी थी।
Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 06 Sep 2018, 15:09 IST

फैशन लौट कर आता है और इस बार प्रिंटिड पैंट्स का फैशन लौटकर आया है। ये तो सब जानते हैं कि कुछ साल पहले प्रिंटिड पैंट्स एकदम से फैशन में आयी थी लेकिन फिर एकदम से गायब ही हो गयी थी। अगर आपके पास पुरानी प्रिंटिड पैंट है और वो अभी भी आपके साइज़ की है तो आप उसे दोबारा पहनना शुरु कर सकती हैं। अगर लेटेस्ट फैशन की पैंट खरीदने मार्केट जा रही हैं तो आप प्रिंटिड पैंट लेने के बारे में भी सोच सकती हैं।

एक प्रिंटिड पैंट आपको फॉर्मल से लेकर कैज्युअल हर तरह का लुक देती है। बस ये लुक इस बात पर डिपेंड करता है कि आपने उसे कैसे कैरी किया है। तो बॉलीवुड हीरोइन्स से आप ये फैशन टिप्स ले सकती हैं कि प्रिंटिड पैंट को किस तरह के लुक के लिए कैसे कैरी किया जाए।

1 प्रिंटिड पैंट में अनुष्का शर्मा

बॉलीवुज फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसमें वो एन एच 10 और परी जैसी फिल्में भी प्रड्यूस कर चुकी हैं। फैशन की बात करें तो अनुष्का शर्मा फॉर्मल और सेमी फॉर्मल या कैज्युअल हर अटायर में ब्यूटीफुल लगती है। पोल्का डॉट वाली ये पैंट पहनकर अनुष्का शर्मा एक इवेंट पर नज़र आयी थी। 

2 प्रिंटिड पैंट में दीपिका पादुकोण

पैंट तो हर उम्र की लड़की पहनती हैं प्रिंटिड पैंट के फैशन को बॉलीवुड हीरोइन्स ने एक बार फिर से पॉपुलर कर दिया। दीपिका ने टाई एंड डाई प्रिंट की पैंट को कूल टी-शर्ट के साथ टीम किया जिसमें वो काफू कूल लग रही हैं। इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण ने सिंपल सी साइड ब्रेड बनाकर अपने इस लुक को कम्पलीट किया जो गर्मियों का परफेक्ट फैशन भी कहा जा सकता है।

3 प्रिंटिड पैंट में टिस्का चोपड़ा

टिस्का चोपड़ा एक फॉर्मल इवेंट में प्रिंटिड पैंट को इस तरह से स्टाइल करते गयी थी जिसमें उनका ये सेमी फॉर्मल लुक काफी शानदार लग रहा था। फैशन के मामले में बॉलीवुड हीरोइन्स से आप हर तरह के टिप्स ले सकती हैं। लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड की शुरुआत ज्यादातर बॉलीवुड हीरोइन्स से ही होती है। यही वजह है कि फैशन शो में भी डिज़ाइनर्स अपने नए कलेक्शन को जब शोकेज़ करते हैं तो शो स्टॉपर किसी बॉलीवुड हीरोइन को ही बनाते हैं।

4 प्रिंटिड पैंट में कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ भी फैशन के मामले में सबसे आगे हैं। वो तो जिम में भी प्लेन पैंट या पजामा की जगह प्रिंटिड जैगिंग पहननी है। 

Read more: कैटरीना कैफ के वो ब्लाउज़ जिन्हें पहनकर उनके आइटम सॉन्ग हुए सुपरहिट

5 प्रिंटिड पैंट में प्रिंयका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने लेपर्ड प्रिंट की पैंट पहनती है। वैसे प्रियंका चोपड़ा को लेपर्ड प्रिंट का फैशन कुछ ज्यादा ही पसंद है तभी तो वो कभी लेपर्ड प्रिंट शूज़ में नज़र आती हैं तो कभी पैंट में तो कभी उनके हाथ में लैपर्ड प्रिंट का बैग दिखता है। अगर आप भी अपने लिए एक पैंट खरीदने का प्लान कर रही हैं तो आप भी बॉलीवुड की इन हीरोइन्सकी तरह किसी भी एक वेरायटी की पैंट ले सकती है। प्रिंटिड पैंट प्लेन जींस पैंट या फॉर्मल पैंट से ज्यादा स्टाइलिश लगती है। 

Printed pants Bollywood actress प्रिंटिड पैंट्स बॉलीवुड एक्ट्रेस