फैशन लौट कर आता है और इस बार प्रिंटिड पैंट्स का फैशन लौटकर आया है। ये तो सब जानते हैं कि कुछ साल पहले प्रिंटिड पैंट्स एकदम से फैशन में आयी थी लेकिन फिर एकदम से गायब ही हो गयी थी। अगर आपके पास पुरानी प्रिंटिड पैंट है और वो अभी भी आपके साइज़ की है तो आप उसे दोबारा पहनना शुरु कर सकती हैं। अगर लेटेस्ट फैशन की पैंट खरीदने मार्केट जा रही हैं तो आप प्रिंटिड पैंट लेने के बारे में भी सोच सकती हैं।
एक प्रिंटिड पैंट आपको फॉर्मल से लेकर कैज्युअल हर तरह का लुक देती है। बस ये लुक इस बात पर डिपेंड करता है कि आपने उसे कैसे कैरी किया है। तो बॉलीवुड हीरोइन्स से आप ये फैशन टिप्स ले सकती हैं कि प्रिंटिड पैंट को किस तरह के लुक के लिए कैसे कैरी किया जाए।