इन दिनों लेपर्ड प्रिंट का फैशन फिर से लौट आया है। बॉलीवुड हीरोइन्स लेपर्ड प्रिंट की साड़ी से लेकर स्कर्ट, हैंडबैग्स, शूज़, बेल्ट, पर्स हर तरह से इस फैशन को कैरी करती हैं। अगर आप भी शिल्पा शेट्टी जैसी हीरोइन की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप भी लेपर्ड प्रिंट के फैशन को कैरी करना शुरु कर दीजिए। वैसे भी हर लड़की के वॉर्डरोब में एक लेपर्ड प्रिंट आउटफिट या फुटवियर या बैग कुछ ना कुछ तो जरुर होना चाहिए। आप जब भी कन्फ्यूज़ हो क्या पहनें किसके साथ क्या मैच करें तो ऐसे में लेपर्ड प्रिंट आपकी ये सारी टेंशन को दूर कर देता है और आपको स्टाइलिश भी बना देता है।
लेपर्ड प्रिंट के फैशन को बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस तरह फिर किया पॉपुलर
इन दिनों लेपर्ड प्रिंट का फैशन फिर से लौट आया है। बॉलीवुड हीरोइन्स लेपर्ड प्रिंट की साड़ी से लेकर स्कर्ट, हैंडबैग्स, शूज़, बेल्ट, पर्स हर तरह से इस फैशन को कैरी करती हैं।