herzindagi
woman who should avoid full sleeve blouses

हर किसी पर अच्छा नहीं लगता फुल स्लीव्स ब्लाउज, इन बॉडी टाइप्स की महिलाएं बनाएं दूरी

फुल स्लीव्स ब्लाउज यूं तो बेहद ही एलीगेंट और क्लासी लुक देता है। लेकिन कुछ बॉडी टाइप की महिलाओं को इसे पहनने से बचना चाहिए। वरना उनका पूरा लुक गड़बड़ा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-30, 12:30 IST

साड़ी किसी भी ओकेजन के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है। लेकिन एक ही साड़ी में अलग-अलग लुक क्रिएट करने में ब्लाउज का बहुत बड़ा रोल होता है। अमूमन हम अपनी पसंद व ओकेजन को ध्यान में रखते हुए ब्लाउज को डिजाइन करवाती हैं। एक मॉडर्न व बोल्ड लुक के लिए स्लीवलेस या बैकलेस ब्लाउज काफी पसंद किए जाते हैं। वहीं, अगर आप एक रॉयल, एलीगेंट व ग्रेसफुल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में फुल स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल करना एक अच्छा विचार हो सकता है।

ब्लाउज में आपके पास स्टाइलिंग ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। बस जरूरी है कि आप अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर उसे चुनें।
मसलन, फुल स्लीव्स ब्लाउज देखने में बेहद ही क्लासी लगते हैं, लेकिन ये हर किसी पर अच्छे नहीं लगते हैं। कुछ बॉडी टाइप की महिलाओं को फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उनका शरीर बल्की नजर आ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किन बॉडी टाइप की महिलाओं को फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए-

छोटी हाइट वाली महिलाएं ना पहनें फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे में आपको फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए। दरअसल, फुल स्लीव्स ब्लाउज आपके हाथों को पूरी तरह कवर कर देते हैं। ऐसे में आपकी बॉडी की लेंथ और भी कम महसूस होती है।

full sleeve blouse guidelines for apple body type

अगर आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनना ही चाहती हैं तो ऐसे में तीन चौथाई स्लीव्स वाले ब्लाउज को चुनें। इसके अलावा, आप स्लीवलेस या फिर कैप स्लीव्स के ऑप्शन को भी चुन सकती हैं।

यह भी पढ़ें: अगर चाहती हैं न्यू और स्टाइलिश लुक, तो ये Co-ord sets जरूर करें ट्राई

एप्पल शेप्ड बॉडी वाली महिलाएं ना पहनें फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर आपका बॉडी टाइप एप्पल शेप्ड है, तब भी आपको फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए। दरअसल, ऐसे बॉडी टाइप में बस्ट और पेट का एरिया पहले ही हैवी नजर आता है।

जब आप साड़ी या एथनिक वियर के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर करती हैं तो इससे सारा ध्यान ऊपरी हिस्से पर चला जाता है, जिससे आपका पूरा लुक गड़बड़ा जाता है। कोशिश करें कि आप हल्की स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज को अपने लुक का हिस्सा बनाएं।

यह भी पढ़ें: स्कर्ट और टॉप डिजाइन: ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट यूनिक आइडियाज

बहुत पतले और लंबे हाथ वाली महिलाएं ना पहनें फुल स्लीव्स ब्लाउज

आपको शायद पता ना हो, लेकिन अगर आपके हाथ बहुत ज्यादा पतले और लंबे हैं तो ऐसे में भी आपको फुल स्लीव्स ब्लाउज को अवॉयड करना चाहिए। यूं तो स्लिम हाथों पर फुल स्लीव्स ब्लाउज अच्छा लगता है, लेकिन अगर आपके हाथ बहुत अधिक पतले हैं तो ऐसे में फुल स्लीव्स ब्लाउज आपके हाथों को और हड्डीदार या बहुत दुबला दिखा सकते हैं। कोशिश करें कि आपका ब्लाउज हाथों में एक वॉल्यूम एड करे, इसलिए आप पफ स्लीव्स, कैप स्लीव्स या रफल डिज़ाइन ब्लाउज को पहनने की कोशिश करें।

wrong body types for full-length sleeves

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।