Angrakha Blouse Designs: साड़ी लुक में लगाना चाहती है स्‍टाइल का तड़का, तो रीक्रिएट कराएं ब्‍लाउज के ये डिजाइंस

अंगरखा ब्लाउज डिजाइन न केवल स्टाइलिश दिखता है, बल्कि यह आपको एक अलग और यूनिक अपील भी देता है। चलिए इस ब्‍लाउज को स्‍टाइल करने के टिप्‍स जानते हैं। 
image

ब्‍लाउज के इतने सारे डिजाइंस आजकल बाजार में आ रहे हैं कि महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं कि वो किसे चुनें। खासकर जब बात पारंपरिक लुक को स्टाइलिश ट्विस्ट देने की हो, तो सही ब्लाउज डिजाइन का चुनाव बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में आपको ब्‍लाउज को अंगरखा पैटर्न में रीक्रिएट कराना चाहिए। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको इसमें बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे। इतना ही नहीं अंगरखा ब्‍लाउज के साथ आप तरह-तरह से साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज को आप न केवल पार्टी में कैरी कर सकती हैं, बल्कि ऑफिस गोइंग साडि़यों के साथ भी आप इस तरह के ब्‍लाउज कैरी करके सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको अंगरखा ब्‍लाउज को स्‍टाइल करने और रीक्रिएट कराने के कुछ टिप्‍स देते हैं।

किस तरह के फैब्रिक्स से बनवाएं अंगरखा ब्लाउज?

Angrakha blouse designs

ब्लाउज डिजाइन का लुक और फिटिंग काफी हद तक उसके फैब्रिक पर निर्भर होता है। अंगरखा ब्लाउज बनाने के लिए आप निम्नलिखित फैब्रिक्स में से किसी का चुनाव करना चाहिए।

1- सिल्क फैब्रिक:

अगर आप किसी खास अवसर जैसे शादी या त्योहार के लिए ब्लाउज बनवा रही हैं, तो सिल्क फैब्रिक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह फैब्रिक ब्लाउज को एक रिच और रॉयल लुक देता है और अंगरखा स्‍टाइल के लिए भी यह बहुत अच्‍छा विकल्‍प है।

2- कॉटन फैब्रिक:

ऑफिस या डेली वियर के लिए अंगरखा ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो आपको कॉटन फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए। यह आरामदायक होता है और गर्मी के मौसम में भी आपको स्टाइलिश बनाए रखता है।

3- शिफॉन और जॉर्जेट:

अगर आप साड़ी में फ्लोई लुक चाहती हैं, तो शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक को अंगरखा ब्‍लाउज के लिए चुनें। यह फैब्रिक खासतौर पर उन महिलाओं के लिए अच्छा है, जो स्लिम हैं।

4- वेलवेट और नेट:

अगर आप अंगरखा ब्लाउज को हैवी वेडिंग लुक में डिजाइन करवा रही हैं, तो वेलवेट और नेट फैब्रिक एक शानदार विकल्प हो सकते हैं। यह फैब्रिक आपको रॉयल और स्टाइलिश लुक देगा। विंटर सीजन के लिए भी इस तरह के फैब्रिक्‍स बेस्‍ट होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs: अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए सिंपल साड़ी के साथ वियर करें ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस

अंगरखा ब्लाउज के बेहतरीन पैटर्न्स

angrakha style choli

आप कई तरह के पैटर्न्स में अंगरखा ब्लाउज बनवा सकती हैं। कुछ ट्रेंडी और पॉपुलर पैटर्न्स हम आपको बताते हैं-

1- फ्रंट ओपन अंगरखा ब्लाउज:

इस डिज़ाइन में ब्लाउज के फ्रंट हिस्‍से में साइड में डोरी लगी होती है। अच्‍छी फिटिंग और डिजाइन के लिए आप इसमें बटन भी लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज में प्‍लंजिंग और राउंड शेप की नेकलाइन कमाल की लगती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इस तरह के ब्‍लाउज में साड़ी के पल्‍लू को अंदर से लेकर शोल्‍डर पर पिनअप कर सकती हैं।

2- डीप वी-नेक अंगरखा ब्लाउज:

अगर आप बोल्ड और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो डीप वी-नेक डिजाइन में अंगरखा ब्‍लाउज को रीक्रिएट करा सकती हैं। इसे शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में बनवाएं और साड़ी में ग्लैमरस अपील पाएं। आप इस तरह के ब्‍लाउज में स्‍लीव्‍ज के साथ भी एक्‍सपेरीमेंट कर सकती हैं। आप बटरफ्लाई या शॉर्ट बेल स्‍लीव्‍ज के साथ ब्‍लाउज को तैयार करवा सकती हैं।

3- लॉन्ग अंगरखा ब्लाउज:

अगर आप लॉन्ग ब्लाउज पसंद करती हैं, तो अंगरखा पैटर्न में इसे थोड़ा लंबा बनवाएं। यह डिजाइन अनारकली लुक देता है और इसे साड़ी के अलावा प्लाजो और स्कर्ट के साथ भी पहना जा सकता है।

4- स्लीवलेस अंगरखा ब्लाउज:

गर्मियों में हल्का और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं, तो स्लीवलेस या स्लीट कट स्लीव डिजाइन को अंगरखा ब्‍लाउज के लिए चुन सकती हैं।

5- एंब्रॉयडरी अंगरखा ब्लाउज:

हैंडवर्क, गोटा पट्टी या जरी वर्क से सजे हुए अंगरखा ब्लाउज शादी और फेस्टिवल के लिए बेहतरीन ऑप्शन होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs For Small Breast: छोटे ब्रेस्ट पर अच्छे लगेंगे ये कट स्लीव्स ब्लाउज, देखें डिजाइंस

अंगरखा ब्लाउज के साथ कैसे करें साड़ी को ड्रेप?

saree blouse designs

अंगरखा ब्लाउज को स्टाइलिश और क्लासी लुक देने के लिए साड़ी को सही तरीके से ड्रेप करना बेहद जरूरी है। आप इस तरह के ब्‍लाउज के साथ काउल, सीधा पल्‍लू, शोल्‍डर प्लेट्स और नेक रैपिंग स्‍टाइल का चुनाव कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप इसे और भी स्‍टाइलिश अंदाज देने के लिए साड़ी के साथ बेल्‍ट या फिर कमरबंध को भी क्‍लब कर सकती हैं।

किस तरह के ब्रेस्ट साइज पर नहीं अच्छा लगता अंगरखा ब्लाउज?

traditional blouse patterns

अंगरखा ब्लाउज लगभग हर बॉडी टाइप के लिए उपयुक्त होता है, लेकिन कुछ ब्रेस्ट साइज पर यह कम आकर्षक लग सकता है। अगर आपका बस्ट साइज बहुत छोटा है, तो यह ब्लाउज थोड़ा लूज लग सकता है और सही फिटिंग के बिना परफेक्ट लुक नहीं देगा। गर आपका बस्ट साइज बहुत ज्यादा है, तो अंगरखा पैटर्न में फ्रंट क्रॉसिंग डिजाइन सही ढंग से सेट नहीं हो पाता। ऐसे में ब्‍लाउज का डीप नेक या सिंपल वर्जन चुनें।

अंगरखा ब्लाउज के साथ कौन सी ब्रा पहनें?

latest blouse designs

अंगरखा ब्लाउज की सही फिटिंग और ग्रेस बनाए रखने के लिए टी-शर्ट ब्रा बेस्‍ट है। खासतौर परअगर आप सिल्क या कॉटन ब्लाउज पहन रही हैं, तो टी-शर्ट ब्रा एक बेहतरीन विकल्प है।प्लंजिंग नेकलाइन ब्रा डीप वी-नेकलाइन वाले अंगरखा ब्‍लाउज के लिए बेस्‍ट है। अगर आपको कुछ भी नहीं समझ आ रहा हो तो बेस्‍ट है कि आप स्टिक ऑन ब्रा कैरी करें।

अंगरखा ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी स्टाइलिंग में एक नया और एलीगेंट टच जोड़ सकता है। हां, आपको इसके सही पैटर्न का चुनाव करना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP