herzindagi
blouse designs for big breast

ब्रेस्‍ट हैं हैवी तो सिलवाएं ये Blouse Designs

बड़े और हैवी ब्रेस्ट हैं तो आप ब्‍लाउज की नेकलाइन का चुनाव करते वक्त इन सावधानियों को बरतें और सही ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करें। 
Editorial
Updated:- 2022-06-07, 13:36 IST

साड़ी पहनने का शौक तो हर महिला को होता है। खासतौर पर जो महिलाएं साड़ी लवर होती हैं, उनके पास तो साड़ी का अच्छा खास कलैक्‍शन भी होता है। यहां तक की केवल साड़ी ही नहीं साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज का कलैक्‍शन भी महिलाएं रखती हैं।

जाहिर है, एक अच्‍छा स्‍टाइलिश ब्‍लाउज आपकी सिंपल लुक वाली साड़ी की काया पलट सकता है। मगर उन महिलाओं को ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करने में दिक्कत होती है, जिनके ब्रेस्ट हैवी होते हैं। हैवी ब्रेस्ट पर ब्लाउज की फिटिंग और साड़ी की सेटिंग को लेकर महिलाएं हमेशा ही परेशान दिखती हैं। ऐसे में अधिकांश महिलाएं महंगी से महंगी और डिजाइनर साड़ी के साथ भी सिंपल लुक वाला ब्लाउज स्टिच करवा लेती हैं।

आज ऐसी ही महिलाओं की मदद करने के लिए हम कुछ ब्‍लाउज डिजाइन की झलक आपको दिखाएंगे। इन ब्लाउज डिजाइन में आपके हैवी ब्रेस्ट शेप में नजर आएंगे और साड़ी की सेटिंग भी अच्‍छे से हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें: केवल 100 रुपए में सिंपल ब्लाउज को दें डिजाइनर लुक

ladies breast

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर ब्रेस्ट हैवी हैं, तो आप डीप राउंड शेप ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इसके लिए कुछ बातों को ध्यान जरूर रखें-

  • अगर आप राउंड डीप नेकलाइन वाला ब्‍लाउज सिलवा रही हैं, तो साड़ी के पल्लू को काउल स्टाइल (Cowl Style) में कैरी करें। इससे नेकलाइन अच्छे से फ्लर्ट होगी।
  • डीप राउंड डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज की बैक डिजाइन को भी डीप राउंड शेप में रख सकती हैं या फिर डिजाइनर डोरी लगवा सकती हैं।
  • ब्रेस्‍ट हैवी हैं तो कभी भी सी-थ्रू फैब्रिक के साथ आपको राउंड डीप नेकलाइन वाला ब्‍लाउज नहीं कैरी करना चाहिए।
  • हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं को ब्लाउज में बटन हमेशा बैक में लगवाने चाहिए या फिर साइड में चेन लगवानी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: सिर्फ 500 रुपए में अपने दर्जी से बनवाएं ये 3 ब्लाउज डिजाइन

big breast ladies

पान शेप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

पान शेप नेकलाइन वाला ब्लाउज भी हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर बहुत अच्छा लगता है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप इन टिप्‍स को फॉलो कर सकती हैं।

  • पान शेप वाले ब्‍लाउज के साथ अगर आप कॉलर भी बनवाती हैं, तो ब्रेस्‍ट का शेप और भी अच्छा नजर आता है। साथ ही ब्रेस्‍ट का हैवी लुक भी थोड़ा कम नजर आता है।
  • पान शेप वाले ब्लाउज के साथ आप ओपन फॉल पल्लू या शोल्‍डर प्‍लेट्स कैसा भी पल्लू ड्रेप कर सकती हैं।
  • पान शेप वाले ब्लाउज में अगर आप कॉलर भी लगवा रही हैं, तो आपको बटन आगे की ओर लगवाने चाहिए।
  • पान शेप वाले ब्लाउज के साथ सीधे पल्‍लू की साड़ी तब ही पहने जब आपने उसमें कॉलर नहीं लगवाया हो।

full breast coverage blouse

चौकोर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

चौकोर नेकलाइन वाला ब्लाउज भी हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर अच्छा लगता है। यदि आप भी ऐसा ब्‍लाउज बनवा रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • हैवी ब्रेस्ट हैं और चौकोर नेकलाइन का ब्लाउज पहन रही हैं, तो गले की चौड़ाई कम और लंबाई ज्यादा रखें।
  • आप चौकोर नेकलाइन वाले ब्लाउज की बैक को भी चौकोर रख सकती हैं।
  • चौकोर नेकलाइन वाले ब्लाउज में आप कट स्‍लीव्‍स या फिर सेमी हाफ स्‍लीव्‍स बनवा सकती हैं।

अगर आपको ये स्‍टाइल हैक्‍स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Utsavfashion, Shutterstock, Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।