कजारी तीज को भारतीय महिलाएं बहुत धूमधाम से मनाती हैं। इस अवसर पर हरे रंग के पहनने का अलग ही महत्व है। अगर आप भी कजरी तीज पर हरे रंग की साड़ी पहन रही हैं और आपके पास उसका मैचिंग का ब्लाउज नहीं है तो आप हरी साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। आप हमारे बताए गए स्टाइल टिप्स भी अपना सकती हैं।
सिंपल ग्रीन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज
प्रिंटेड ब्लाउज का चलन आजकल खूब देखने को मिल रहा है। यदि आपकी ग्रीन साड़ी सिंपल लुक वाली है और आप उसे एक नया लुक देना चाहती हैं, तो एक प्रिंटेड ब्लाउज आपके लिए आदर्श विकल्प हो सकता है। प्रिंटेड ब्लाउज न केवल साड़ी को एक नया लुक देगा बल्कि आपकी साड़ी को ग्रेसफुल लुक भी देगा। इसके लिए आप रॉ सिल्क, नायलॉन और कॉटन किसी भी तरह के फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं। आप विभिन्न प्रकार के प्रिंट्स, जैसे कि फ्लोरल, जियोग्राफिकल पैटर्न, या एथनिक डिजाइन आदि का चुनाव कर सकती हैं।
ग्रीन जॉर्जेट साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज
ग्रीन जॉर्जेट साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज को पेयरअप करके आप शानदार और ऐलीगेंट लुक प्रदान कर सकती हैं। वेलवेट का चमकदार टेक्सचर जॉर्जेट साड़ी की लाइट और फ्लॉलेस बनावटआपको बहुत ही सुंदर अंदाज दे सकती है। इस साड़ी ब्लाउज कॉम्बिनेशन को आप विशेष अवसरों पर कैरी कर सकती हैं।
ग्रीन सिल्क साड़ी के साथ ब्रोकेड ब्लाउज
यदि आपकी ग्रीन साड़ी सिल्क फैब्रिक की है, तो ब्रोकेड ब्लाउज के साथ इसे पेयर करना एक उत्कृष्ट विकल्प हो सकता है। ब्रोकेड फैब्रिक में आपको बहुत सारे रंग, पैटर्न और डिजाइन मिलेंगे मगर आप ब्लाउज के लिए उसी फैब्रिक चुनाव करें, जो आपकी साड़ी को कॉम्प्लिमेंट कर रहा हो। यह साड़ी-ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपको एक भव्य और पारंपरिक रूप प्रदान करेगा, जो त्योहारों और विशेष अवसरों पर पहना जा सकता है।
ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज
ऑर्गेंजा साड़ी के साथ एक डिजाइनर ब्लाउज का विकल्प बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी हो सकता है। ऑर्गेंजा साड़ी की हल्की और हवादार बनावट के साथ, एक विशेष डिजाइनर ब्लाउज साड़ी को बहुत ही अच्छा लुक देता है। यह कॉम्बिनेशन आपके लुक को एक विशेष और फैशनेबल अंदाज प्रदान करता है, जो सभी की नजरों को आकर्षित करता है।
ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज
ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ एक ब्लैक ब्लाउज का संयोजन बहुत ही क्लासिक और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। वैसे ब्लैक ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं, मगर काला रंग हरे रंग को एक कंट्रास्ट प्रदान करता है, जो आपको बहुत ज्यादा लाइवली लुक देता है। यह संयोजन खासतौर पर शाम की पार्टियों और समारोहों के लिए आदर्श है।
ग्रीन साटन साड़ी के साथ रेड सिल्क ब्लाउज
ग्रीन साटन साड़ी और रेड सिल्क ब्लाउज का कॉम्बिनेशन बहुत ही आकर्षक और लाइवली होता है। रेड और ग्रीन का यह कॉम्बिनेशन एक सुंदर अंदाज आपको दे सकता है। आप जब इस कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनेंगी तो सभी का ध्यान आपकी ओर आकर्षित होगा। खासतौर पर त्योहारों और खास अवसरों पर आपका यह लुक बहुत अच्छा लगेगा।
ग्रीन प्लेन साड़ी के साथ चमकीला ब्लाउज
यदि आपकी ग्रीन साड़ी प्लेन है और आप उसे कुछ चटक-मटक अंदाज देना चाहती हैं, तो चमकीला ब्लाउज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। चमकीले फैब्रिक या एम्बेलिश्ड ब्लाउज साड़ी को एक आकर्षक लुक देते हैं। यह लुक कजारी तीज जैसे त्योहारों पर बेहद उपयुक्त होता है, जहां आपको एक खास और ग्लैमरस लुक चाहिए होता है।
इन ब्लाउज डिजाइंस में से आप कोई भी चुन सकती हैं, इससे आपको निश्चित रूप से कजारी तीज पर एक शानदार और लुक प्राप्त होगा। हरी साड़ी के साथ सही ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपको एक स्टाइलिश और आकर्षक लुक प्रदान करेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों