Green Saree Blouse Designs: कजारी तीज पर हरी साड़ी को खूबसूरत लुक देने के लिए ब्लाउज के ये डिजाइंस ट्राई करें

कजारी तीज पर आप भी अगर हरी साड़ी पहनने का प्‍लान कर रही हैं, तो उसे डिजाइनर लुक देने के लिए इन ब्‍लाउज डिजाइंस पर गौर फरमाएं। 

blouse combination with green saree for kajari teej new

कजारी तीज को भारतीय महिलाएं बहुत धूमधाम से मनाती हैं। इस अवसर पर हरे रंग के पहनने का अलग ही महत्‍व है। अगर आप भी कजरी तीज पर हरे रंग की साड़ी पहन रही हैं और आपके पास उसका मैचिंग का ब्‍लाउज नहीं है तो आप हरी साड़ी के साथ किस तरह के ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं, चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। आप हमारे बताए गए स्‍टाइल टिप्‍स भी अपना सकती हैं।

green saree and blouse

सिंपल ग्रीन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज

प्रिंटेड ब्‍लाउज का चलन आजकल खूब देखने को मिल रहा है। यदि आपकी ग्रीन साड़ी सिंपल लुक वाली है और आप उसे एक नया लुक देना चाहती हैं, तो एक प्रिंटेड ब्लाउज आपके लिए आदर्श विकल्प हो सकता है। प्रिंटेड ब्लाउज न केवल साड़ी को एक नया लुक देगा बल्कि आपकी साड़ी को ग्रेसफुल लुक भी देगा। इसके लिए आप रॉ सिल्‍क, नायलॉन और कॉटन किसी भी तरह के फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं। आप विभिन्न प्रकार के प्रिंट्स, जैसे कि फ्लोरल, जियोग्राफिकल पैटर्न, या एथनिक डिजाइन आदि का चुनाव कर सकती हैं।

blouse  with green saree for

ग्रीन जॉर्जेट साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज

ग्रीन जॉर्जेट साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज को पेयरअप करके आप शानदार और ऐलीगेंट लुक प्रदान कर सकती हैं। वेलवेट का चमकदार टेक्सचर जॉर्जेट साड़ी की लाइट और फ्लॉलेस बनावटआपको बहुत ही सुंदर अंदाज दे सकती है। इस साड़ी ब्‍लाउज कॉम्बिनेशन को आप विशेष अवसरों पर कैरी कर सकती हैं।

blouse combination with  saree for kajari teej

ग्रीन सिल्क साड़ी के साथ ब्रोकेड ब्लाउज

यदि आपकी ग्रीन साड़ी सिल्क फैब्रिक की है, तो ब्रोकेड ब्लाउज के साथ इसे पेयर करना एक उत्कृष्ट विकल्प हो सकता है। ब्रोकेड फैब्रिक में आपको बहुत सारे रंग, पैटर्न और डिजाइन मिलेंगे मगर आप ब्लाउज के लिए उसी फैब्रिक चुनाव करें, जो आपकी साड़ी को कॉम्प्लिमेंट कर रहा हो। यह साड़ी-ब्‍लाउज का कॉम्बिनेशन आपको एक भव्य और पारंपरिक रूप प्रदान करेगा, जो त्योहारों और विशेष अवसरों पर पहना जा सकता है।

blouse combination with green saree for  teej

ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ एक डिजाइनर ब्लाउज का विकल्प बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी हो सकता है। ऑर्गेंजा साड़ी की हल्की और हवादार बनावट के साथ, एक विशेष डिजाइनर ब्लाउज साड़ी को बहुत ही अच्‍छा लुक देता है। यह कॉम्बिनेशन आपके लुक को एक विशेष और फैशनेबल अंदाज प्रदान करता है, जो सभी की नजरों को आकर्षित करता है।

blouse  saree for kajari

ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज

ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ एक ब्लैक ब्लाउज का संयोजन बहुत ही क्लासिक और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। वैसे ब्लैक ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं, मगर काला रंग हरे रंग को एक कंट्रास्ट प्रदान करता है, जो आपको बहुत ज्‍यादा लाइवली लुक देता है। यह संयोजन खासतौर पर शाम की पार्टियों और समारोहों के लिए आदर्श है।

kajari teej blouse designs

ग्रीन साटन साड़ी के साथ रेड सिल्क ब्लाउज

ग्रीन साटन साड़ी और रेड सिल्क ब्लाउज का कॉम्बिनेशन बहुत ही आकर्षक और लाइवली होता है। रेड और ग्रीन का यह कॉम्बिनेशन एक सुंदर अंदाज आपको दे सकता है। आप जब इस कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनेंगी तो सभी का ध्यान आपकी ओर आकर्षित होगा। खासतौर पर त्योहारों और खास अवसरों पर आपका यह लुक बहुत अच्छा लगेगा।

blouse combination with green saree

ग्रीन प्लेन साड़ी के साथ चमकीला ब्लाउज

यदि आपकी ग्रीन साड़ी प्‍लेन है और आप उसे कुछ चटक-मटक अंदाज देना चाहती हैं, तो चमकीला ब्लाउज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। चमकीले फैब्रिक या एम्बेलिश्ड ब्लाउज साड़ी को एक आकर्षक लुक देते हैं। यह लुक कजारी तीज जैसे त्योहारों पर बेहद उपयुक्त होता है, जहां आपको एक खास और ग्लैमरस लुक चाहिए होता है।

इन ब्‍लाउज डिजाइंस में से आप कोई भी चुन सकती हैं, इससे आपको निश्चित रूप से कजारी तीज पर एक शानदार और लुक प्राप्त होगा। हरी साड़ी के साथ सही ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपको एक स्टाइलिश और आकर्षक लुक प्रदान करेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP