त्योहारों के आते ही ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग प्लेटफॉम्स पर सेल की बाढ़ सी आ जाती है और हम भी इस बाढ़ में कमर कस लेते है गोते लगाने को। जी हां, आजकल जिस तरफ भी नजर घूम जाए या मोबाइल में स्क्रोल हो जाए केवल सेल ही सेल नजर आ रही है।
इस सेल में आपको साड़ी, ब्लाउज, लहंगे से लेकर फैशन और स्टाइल से जुड़ी लगभग हर चीज आधे दामों में मिल जाएगी। मीशो पर भी इस वक्त मेगा ब्लॉकबस्टर सेल चल रही है और इसमें आपको 70% से भी ज्यादा डिसकाउंट पर चीजें उपलब्ध हो जाएंगी।
साड़ी को भारतीय परंपरा का एक अद्भुत हिस्सा माना जाता है, जो हर अवसर पर पहनने के लिए उपयुक्त होता है। आपको मीशो की सेल में सस्ती से सस्ती और सुंदर से सुंदर साड़ी मिल जाएंगी। इतना ही नहीं, आप आपनी साड़ी के लिए ब्लाउज भी यही से खरीद सकती हैं। खासतौर पर अगर आप काले रंग की ब्लाउज की तलाश में हैं तो यहां आपको इतनी अच्छी वेराइटी मिलेगी कि आप कंफ्यूज हो जाएंगी की कौन सा खरीदा जाए।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस सेल में आपको ब्लैक ब्लाउज बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाएंगे और इन्हें आप अपनी डिजाइनर साडि़यों के साथ क्लब करके पहन सकती हैं। आइए, हम कुछ बेहतरीन ब्लैक ब्लाउज डिजाइंस की तस्वीरें दिखते हैं और कीमत बताते हैं। जो आपकी साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा देंगे।
1. नेट डिटेलिंग वाला ब्लैक ब्लाउज डिज़ाइन
नेट डिटेलिंग वाला ब्लैक ब्लाउज बेहद स्टाइलिश होता है। यह खासतौर पर उन साड़ियों के साथ खूबसूरत लगता है, जो हल्की या ट्रांसपेरेंट होती हैं। जैसे कि चंदेरी, जॉर्जेट या नेट साड़ी। अगर आपकी साड़ी पर कोई जटिल डिजाइन या भारी काम हुआ है, तो नेट डिटेलिंग वाला ब्लाउज इसे और भी निखार देगा। इस ब्लाउज की नेट डिटेलिंग आपके लुक को एक नया आयाम देती है और इसे पहनकर आप किसी भी समारोह में आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं। यह ब्लाउज आपको मीशो की सेल में 200 से 250 रुपये में मिल जाएगा।
2. ब्लैक वेलवेट ब्लाउज डिज़ाइन
ब्लैक वेलवेट ब्लाउज एक शानदार विकल्प है। यह आमतौर पर उन साड़ियों के साथ बहुत अच्छा लगता है, जिनमें गहरे रंगों का इस्तेमाल हुआ है, जैसे कि बैंगनी, गहरा लाल या नीला। वेलवेट का टेक्सचर साड़ी के साथ एक रिच लुक देता है। इस डिजाइन के ब्लाउज को पहनकर आप किसी भी फेस्टिवल या खास मौके पर शानदार नजर आ सकती हैं। यह ठंड के मौसम के लिए भी एक आदर्श विकल्प है, क्योंकि वेलवेट आपको गर्मी भी प्रदान करता है। इस तरह के ब्लाउज आपको सेल में 300 से 400 रुपये के बीच में मिल जाएंगे।
3. ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज डिज़ाइन
यदि आप चाहती हैं कि आपका लुक थोड़ा ग्लैमरस हो, तो ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज आपके लिए सही होगा। यह साड़ी के साथ बेजोड़ लगता है, खासकर उन साड़ियों के साथ जो हल्के रंग की हों या जिनमें कुछ शिमर हो। सीक्वेंस की चमक आपकी साड़ी के रंग को और भी उभार देती है। यह डिजाइन पार्टी और शाम के समारोहों के लिए परफेक्ट है, जहां आप एक अलग और आकर्षक लुक चाहती हैं। आपको सेल में इस तरह का ब्लाउज 250 रुपये से 400 रुपये में मिल जाएगा।
4. जरी एम्ब्रॉइडरी ब्लैक ब्लाउज डिज़ाइन
जरी एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लैक ब्लाउज आपको साड़ी में पारंपरिक लुक देने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह आमतौर पर ब्रोकेड या कढ़ाई वाली साड़ियों के साथ खूबसूरत लगता है। जरी की बुनाई आपकी साड़ी को एक क्लासिक टच देती है, जो हर तरह के पारिवारिक समारोह या त्यौहारों में पहनने के लिए उपयुक्त है। इस ब्लाउज की डिजाइन आपको एक रॉयल लुक प्रदान करता है, जिससे आप किसी भी मौके पर खुद को खास महसूस कर सकती हैं। आपको इस तरह के ब्लाउज सेल में 500 रुपये के अंदर-अंदर मिल जाएंगे।
5. सिंपल फुल स्लीव्ज ब्लैक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप एक सिंपल और एलीगेंट लुक की तलाश में हैं, तो सिंपल फुल स्लीव्ज ब्लैक ब्लाउज आपके लिए एक आदर्श चुनाव हो सकता है। यह ब्लाउज उन साड़ियों के साथ अच्छा लगता है जो आमतौर पर कैजुअल या ऑफीशियल पार्टी पर पहनी जाती हैं। जैसे कि कॉटन या लिनन साड़ियां। यह डिजाइन न केवल आपको स्टाइलिश दिखाएगा, बल्कि आपको आराम भी देगा। सिंपल फुल स्लीव्ज आपके लुक को क्लासी बनाते हैं और इसे हर उम्र की महिलाओं के लिए उपयुक्त बनाते हैं।
Meesho Sale में इन सभी ब्लैक ब्लाउज डिजाइंस को देखना न भूलें। चाहे आप किसी समारोह में जा रही हों या फिर किसी खास अवसर पर, सही ब्लाउज का चुनाव आपकी साड़ी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है। अपनी पसंद की साड़ी के साथ सही ब्लाउज चुनें और हर जगह अपनी खास पहचान बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों