साड़ी पहनना एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इसमें आपको कलर कॉम्बिनेशन से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे काफी सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आजकल न हैवी न सिंपल बल्कि आप बॉर्डर डिजाइन की खूबसूरत साड़ियों को पहन सकती हैं।
भाई दूज आने वाला है। इस मौके पर बॉर्डर वर्क डिजाइन बेस्ट लुक देने में मदद करेगा। तो आइये देखते हैं भाई दूज पर पहनने के लिए बॉर्डर वर्क साड़ियां। साथ ही, बताएंगे इन खूबसूरत साड़ियों को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
फ्लोरल बॉर्डर साड़ी
फ्लोरल डिजाइन पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसमें आपको पेस्टल और मल्टी शेड्स में काफी सारे कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। इसमें जॉर्जेट में ज्यादातर डिजाइन आपको देखने को मिलेंगे। बात अगर वर्क की करें तो इसमें बॉर्डर पर कढ़ाई वर्क आजकल ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। बता दें कि इसमें आप लाइट कलर्स का इस्तेमाल करें ताकि फ्लावर्स की ग्रेस खूबसूरती के साथ में निकलकर दिखाई दें।
लेस बॉर्डर साड़ी
आप चाहें तो प्लेन साड़ी का फैब्रिक खरीदकर लेस अलग से लगवा सकते हैं। इसमें आप चाहें तो फैंसी डिजाइन में गोटा-पट्टी लेस वर्क वाली लेस का डिजाइन मिल जाएगा। बात अगर आजकल के पैटर्न की करें तो इसमें आपको किनारी डिजाइन में भी काफी साड़ी लेस देखने को मिल जाएंगी।
गोल्डन बॉर्डर साड़ी
गोल्डन कलर के बॉर्डर आपको लगभग हर साड़ी और ब्लाउज में आपको देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ी देखने में न हैवी नजर आएगी और न ही इसके आपको मार्केट में कुछ खास दाम मिलेंगे। वहीं बात अगर कलर कॉम्बिनेशन की करें तो इसमें आपको सिल्क फैब्रिक से लेकर जॉर्जेट में काफी बेहतरीन ब्राइट कलर्स देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Interesting Facts: कैसे बनती है बनारसी सिल्क साड़ी ? शुरू से लेकर अंत तक की प्रक्रिया के बारे में जानें
अगर आपको साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image credit: Myntra, Nykaa Fashions, Ajio
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों