भाग्यश्री की तरह जवां दिखने के लिए इन 3 तरह की साड़ियों को करें अपने वार्डरॉब में शामिल

साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको उसकी स्टाइलिंग और अपनी बॉडी टाइप का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

bhagyashree saree looks for  plus hindi

हर उम्र में हम और आप स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन अपने वार्डरोब में कई तरह के बदलाव भी करते नजर आते हैं। वहीं एक उम्र के बाद हम अपने लिए सही स्टाइलिंग करते समय थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं और कई तरह के सवाल हमारे दिमाग में आने लगते हैं।

अगर आप भी अपने लिए परफेक्ट साड़ी लुक तलाश रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के ये साड़ी लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप। तो आइये देखते हैं भाग्यश्री के कुछ लेटेस्ट साड़ी लुक्स।

प्रिंटेड साड़ी में भाग्यश्री

bhagyashree wearing printed saree

यह साड़ी कारागिरी फैशन स्टोर द्वारा डिजाइन की गई है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो फुल स्लीव्स के नेट ब्लाउज को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

नेट साड़ी में भाग्यश्री

bhagyashree wearing golden net saree

ऐसा साड़ी लुक देखने में काफी रॉयल नजर आ रहा है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर कूटोर बाई निहारिका द्वारा डिजाइन किया गया है। साथ ही इस तरह के लुक को आप किसी भी शादी के लिए चुन सकती हैं।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन कलर के स्टोन वाली ज्वेलरी को चुन सकती हैं। साथ ही इस तरह के लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए आप रूबी रेड कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

क्रेप साड़ी में भाग्यश्री

bhagyashree wearing crape saree

यह साड़ी डिजाइनर जिगर माली द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की साड़ी खासकर कॉकटेल नाइट के लिए आप चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : बालों के लिए आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें। आप चाहे तो हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो साटन फैब्रिक से बना ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये भाग्यश्री के लेटेस्ट साड़ी डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP