आजकल ट्रेंड में है वेलवेट फैब्रिक, विंटर वेडिंग में परफेक्ट लुक देंगे ये स्टाइलिश एथनिक ऑउटफिट्स

Velvet Ethnic Outfits: एक बार फिर वेलवेट ऑउटफिट्स का फैशन लौट आया है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत से एथनिक लुक्स लेकर आएं हैं। जिनसे आप आइ़़डिया लेकर विंटर वेडिंग में कैरी करके सबसे अलग और गोर्जियस दिख सकती हैं। 
velvet lehengas

Best Velvet Outfits For Winter Wedding: शादियों का सीजन शुरु होते ही मार्केट में अलग-अलग तरह के फैशनबल कपडों की डिमांड भी बढ़ जाती है। वहीं हर कोई नए ट्रेंड को ही फॉलो करना भी चाहता हैं, ताकि वो पार्टी में सबसे खूबसूरत नजर आए। वहीं सर्दियों की शादी है तो ठंड के बारे में भी सोचना पड़ता है। ताकि ब्यूटीफुल लुक के साथ हम सर्दी से भी खुद को बचा पाएं।

अन्यथा हम पार्टी को एन्जॉय भी नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में वेलवेट फैब्रिक के शानदार से सूट, साड़ी, लहंगे शॉल और ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप इस वेडिंग सीजन जरूर ट्राई करके सबसे अलग दिख सकती हैं। इस तरह के ऑउटफिट आप मार्केट से रेडीमेड खरीदने के अलावा फैब्रिक लेकर स्टिच भी करा सकती हैं। चलिए एक नजर डाल लेते हैं वेलवेट के ट्रेंडी सूट, साड़ी, लहंगों और शॉल डिजाइन्स पर।

ब्लू वेलवेट लहंगा

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणीका ब्लू वेलवेट लहंगा डीप नेक चोली के साथ बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा है। अभिनेत्री के लहंगे, दुपट्टे और ब्लाउज पर गोल्डन कलर के सितारों का लेस वर्क किया गया है। ऐसे वेलवेट लहंगो के साथ आप भी मोती वाले गोल्डन चोकर ट्राई कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें : Velvet Fabric: प्लेन वेलवेट फैब्रिक से बनाएं ये आउटफिट्स, जानें स्टाइल करने के तरीके

वेलवेट पेंट सूट

suit velvet

आप चाहे तो विंटर सीजन में किसी भी डार्क कलर का स्लिम गोल्डन लेस वाला सिंपल सोबर सलवार वाला सूट पेयर कर सकती हैं। सलवार के साथ फ्रॉक स्टाइल कुर्ती काफी जंच रही है। कुर्ती के वी नेक डिजाइन पर भी ब्रॉड गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई है।

वेलवेट जरी वर्क साड़ी

वेलवेट ट्राई करने का मन बना लिया है, तो शिल्पा शेट्टी के जैसी गोल्डन जरी पैच वर्क साड़ी आपको रॉयल लुक देगी। अभिनेत्री ने रेडी टू वियर साड़ी कैरी की हुई है। ज्वैलरी में उन्होंने केवल कानों में स्टड इयररिंग्स पहने हैं।

वेलवेट फुल स्लीव्स ब्लाउज

velvet blouse

विंटर वेडिंग में अपने किसी भी पुराने लहंगे या साड़ी के साथ इस तरह का फुल स्लीव्स ग्लास नेक वेलवेट ब्लाउज बनवा लें। प्लेन फैब्रिक पर आप इस तरह की अपनी पसंद की कोई भी ब्लाउज के बॉटम में लेस लगवा सकती हैं।

ये भी पढ़ें : अगर चाहती है न्यू लुक तो ट्राई करें ये साड़ी स्टाइल लहंगा, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

जरी वर्क शॉल

velvet shawl

सर्दी की शादियों में आप भी इस बार आपने लहंगे के साथ ऐसा वेलवेट जरी वर्क वाला शॉल ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को खूबसूरत बना देगा। इस तरह के शॉल आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे। आप इनको साड़ी के साथ भी एक साइड स्टाइल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit: instagram/Clora Creation/SASSAFRAS/Label Shaurya Sanadhya

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP