Celebrity Style Suit Under 1500 Rs: सोभिता धूलिपाला के पहनें ये फैंसी सलवार-सूट लुक्स हैं बेहद कमाल, मात्र 1500 रुपये में आप भी कर सकते हैं डिजाइन

सेलेब्रिटी स्टाइल सूट सिलवाते समय आपको सबसे पहले अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर डिजाइन करना ज्यादा जरूरी होता है। इसमें आप चाहें तो अपनी पसंद से वर्क भी करवा सकती हैं।
image

कम पैसों में स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल सबसे ज्यादा सेलिब्रिटीज के आकर्षक लुक को री-क्रिएट किया जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला के स्टाइलिश सूट लुक्स काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे हैं।

कम्फ़र्टेबल लुक के लिए हम ज्यादातर सूट पहनना पसंद करते हैं। तो आइये देखते हैं एक्ट्रेस के सोभिता धूलिपाला के स्टाइलिश सलवार-सूट के डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सूट लुक को सेलिब्रिटीज की तरह स्टाइल करने के आसान टिप्स-

प्रिंटेड डिजाइन सूट

printed suits (2)

प्रिंटेड डिजाइन एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इसमें आपको सबसे ज्यादा फ्लोरल डिजाइन के सूट को बनवा सकती हैं। साथ में चाहें तो नेट के हैवी वर्क वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। फ्लोरल सिंपल सूट के साथ में पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को पहन सकती हैं। देखने में यह लुक काफी सोबर और मॉडर्न लुक देने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें:Diwali Dupatta Designs: हैवी कपड़े पहनने का नहीं है मन तो प्लेन सूट या कुर्ती के साथ स्टाइल करें ये 5 खूबसूरत दुपट्टे, देखें डिजाइंस

कलीदार डिजाइन सूट

kalidar suits (2)

कलीदार में सबसे ज्यादा अनारकली, फ्रॉक और घेरेदार सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। बात अगर बजट फ्रेंडली लुक की करें तो इसके लिए आप फैब्रिक खरीदकर इसमें बीड्स, स्टोंस और लेस वर्क की मदद ले सकती हैं।

स्ट्रैट डिजाइन सूट

straight suit (2)

डेली वियर के लेकर इस तरह के सिंपल और स्टाइलिश लुक देने वाले सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह का लुक आप सिंपल कुर्ती के साथ प्लाजो को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस लुक में बिना दुपट्टे के साथ सूट और प्लाजो को पहना हुआ है। आप चाहें तो हैवी वर्क वाले दुपट्टे को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Velvet Suit Designs For Diwali 2024: दिवाली के मौके पर पहनें वेलवेट सलवार-सूट की ये शानदार डिजाइंस, देखें तस्वीरें

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP