Velvet Suit Designs For Diwali 2024: दिवाली के मौके पर पहनें वेलवेट सलवार-सूट की ये शानदार डिजाइंस, देखें तस्वीरें

सूट को आकर्षक लुक देने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार नेकलाइन को चुनना चाहिए। आप चाहें तो अपनी पसंद का कलर कॉम्बिनेशन भी खुद ही बना सकती हैं।
Velvet Suits

स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को लेटेस्ट फैशन के हिसाब से स्टाइल करते हैं। वहीं किसी भी फंक्शन में हम कम्फ़र्टेबल और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और ऐसे में सलवार-सूट से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिल सकता है।

velvet suit

बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आजकल वेलवेट सलवार-सूट डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। तो आइये देखते हैं दिवाली पार्टी में पहनने के लिए वेलवेट सूट की खूबसूरत डिजाइंस। इसके साथ में हम बताने वाले हैं कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग हैक्स-

अनारकली स्टाइल वेलवेट सूट डिजाइन

anarkali velvet suit

कलीदार में अनारकली वाले डिजाइनर फैंसी सूट आजकल काफी चलन में हैं। इस तरह के सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी को पहन सकते हैं। इस तरह के सूट में आपको गोल्डन कलर का जरी वर्क देखने को मिल जाएगा। किसी भी दिवाली पार्टी के लिए इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक में मदद करेगा। हैवी गोल्डन झुमकी पहनकर लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Embroidery Kurti For Women: दिखेंगी खूबसूरत जब स्टाइल करेंगी ये एम्ब्रॉयडरी कुर्ती, देखें डिजाइंस

पाकिस्तानी स्टाइल वेलवेट सूट डिजाइन

pakistani velvet suit (2)

पाकिस्तानी स्टाइल सूट आजकल काफी चलन में हैं। इसमें आपको चौड़े घेर और स्टाइलिश मोहरी डिजाइन वर्क वाले कई तरीके से सूट देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो नेकलाइन, स्लीव्स, घेरे और सलवार की मोहरी के साथ-साथ हैवी गोटा-पत्ती डिजाइन की लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के लुक आप किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकते हैं।

लूज कुर्ती स्टाइल वेलवेट सूट डिजाइन

loose velvet suit (2)

लूज स्टाइल की कुर्तियां आजकल काफी चलन में है। इस तरह के सूट के साथ में आप स्ट्रैट सलवार या प्लाजो को पहन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ में आपको दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं है। इसमें सलवार की लेंथ आप एंकल तक ही रखें। पोटली बैग को साथ में स्टाइल करके लुक में जान डाल सकती हैं।

kalidar suit (5)

इसे भी पढ़ें:Diwali 2024 Co-Ord Set: दिवाली के मौके पर सूट और साड़ी से अलग कुछ पहनना चाहती हैं तो ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न स्टाइल Co-ord Sets

अगर आपको वेलवेट सूट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: mirraw, pinksaree, street9, inchingindia, ethenika

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP