यंग गर्ल्स और बिगिनर्स के लिए बेस्ट रहेंगी ऐसी रेडी टू वियर साड़ियां, स्टाइल के साथ लगेगा ग्लैमर का तड़का

Ready To Wear Sarees: यदि आपको भी साड़ी पहनना नहीं आता या फिर इसको ड्रेप करना झंझट का काम लगता है, तो आज हम आपके लिए कुछ रेडी टू वियर साड़ियां लेकर आए हैं। जिनसे यंग गर्ल्स और बिगिनर्स आइडिया लेकर अपना काम आसान कर सकती हैं।
saree for beginners

साड़ी पहनना अधिकतर हर भारतीय नारी को पसंद होता है। इसको पहनकर हर महिला का रूप और भी ज्यादा निखर जाता है, लेकिन साड़ी पहनने के बाद जितनी खूबसूरत लगती हैं। उससे पहले उसको बांधना सबसे कठिन होता है। कुछ लोग साड़ी ड्रेपिंग नहीं आने की वजह से ही साड़ी को पहनना स्किप कर देते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो अब आपको साड़ी पहनने से पहले बिल्कुल सोचना नहीं पड़ेगा।

दरअसल, आजकल मार्केट में रेडी टू वियर साड़ियां मिलने लगी हैं। ये साड़ियां दिखने में अट्रैक्टिव तो होती हैं। वहीं इनको पहनना बेहद आसान होता है। इन साड़ियों पल्लू से लेकर प्लेट्स सब बनी हुई मिलती हैं। यानि आपको इसको बस एक तरह से किसी ड्रेस की तरह पहनना होता है और आपका लुक रेडी हो जाता है। इस तरह की साड़ियां यंग गर्ल्स और जो लड़कियां पहली बार साड़ी पहन रहीं हैं उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आज हम इसके लेख में कुछ रेडी टू वियर साड़ियों के लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप स्टाइलिंग टिप्स लेकर खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं।

प्रिंटेड रेडी टू वियर साड़ी

अनुष्का सेन लाइट पिंक कलर की प्रिंटेड टू वियर साड़ी में शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने नूडल स्ट्रैप वाला पर्ल वर्क ब्लाउज कैरी किया हुआ है। साथ ही कमर पर मैचिंग बेल्ट भी पहनी है, जो कि उनके लुक को स्टाइलिश लुक दे रही है। पिंक साड़ी के साथ गोल्डन पर्ल बीड्स झुमकी परफेक्ट लुक दे रही है।

ये भी पढ़े : पार्टी में होगी आपके लुक की तारीफ ! जब पहनकर जाएंगी ये ब्लैक साड़ी पार्टी वियर

विद आउट प्लेट्स साड़ी

yellow saree

यदि आपको हल्दी फंक्शन में कुछ अट्रैक्टिव लुक चाहिए तो आप इस तरह की विद आउट प्लेट्स येलो कलर की साड़ी को कैरी कर सकती हैं। साड़ी के किनारों पर मैचिंग कलर की कपड़े वाली लेस लगी हुई है। वहीं ब्लाउज को भी काफी डिजाइनर लुक दिया गया है। जिसके एक साइड में प्लेन विद कट स्लीव और दूसरी साइड में वर्क वाली वन फोर्थ स्लीव्स बाजू हैं। जिसे उनका लुक काफी मॉडर्न टच दे रहा है।

प्लेन रेडी टू वियर साड़ी

baze saree

यंग गर्ल्स संगीत नाइट में ऐसी बेज कलर प्लेन साड़ी विद हैवी वर्क ब्लाउज से खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। इसके संग सिल्वर कलर की ज्वेलरी पेयर करें। साथ ही सिल्वर हील्स आपके लुक को कंप्लीट लुक देगी। हेयर स्टाइल में आपक पौनी लुक दे सकती हैं।

प्रिंटेड रेडी टू वियर साड़ी

black saree

ब्लैक कलर की प्लेन रेडी टू वियर साड़ी बिगिनर्स के लिए बेस्ट चॉइस है। इस साड़ी को कमर पर स्लीक सी बेल्ट से तक किया गया है। साथ ही साड़ी को धोती स्टाइल में ड्रेप की हुई है। इस साड़ी में भी प्लेट्स नहीं दी हुई हैं। अगर ब्लाउज की बात की जाय तो जीरो नेक हाफ नेटिड ब्लाउज लुक को स्मार्ट बना रहा है।

ये भी पढ़ें :Ready To Wear saree: जल्दी होना है तैयार तो खरीदें रेडी टू वियर Georgette Saree, ऐसे करें स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/instagram/MasterChef Pankaj Bhadouria

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP